scriptसुप्रीम कोर्ट जाएंगे भूपेन्द्र खांट | Khant to move SC against disqualification as MLA | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे भूपेन्द्र खांट

locationअहमदाबादPublished: May 04, 2019 12:26:17 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र अवैध पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया

Bhupendra Khant, Gujarat

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे भूपेन्द्र खांट

गांधीनगर/अहमदाबाद. मोड़वाहडफ से निर्दलीय विधायक भूपेन्द्र खांट को अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाण पत्र अवैध पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया।

अयोग्य ठहराए जाने के बाद खांट ने कहा कि खांट ने कहा है कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इससे पहले खांट गुजरात हाईकोर्ट में यह कानूनी हार चुके हैं। गत वर्ष आदिवासी विकास विभाग की जांच समिति ने खांट के प्रमाणपत्र को अवैध पाया था। खांट ने दावा किया था कि उनके पिता ओबीसी समुदाय से हैं जबकि उनकी माता आदिवासी थीं।
नवम्बर 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव में पंचमहाल जिले की मोड़वाहडफ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।

पिता पंचमहाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी

खांट के पिता वी के खांट पंचमहाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। वी के खांट के सामने भाजपा ने एक अन्य निर्दलीय विधायक रतन सिंह राठौड़ का अपना प्रत्याशी बनाया है। भूपेन्द्र खांट की माता सविता सांट भी विधायक रह चुकी थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो