खेड़ा : तालाब में नहाने गए वृद्ध को खींच ले गया मगरमच्छ, मिला शव
वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ा

आणंद. खेड़ा जिले की मातर तहसील के त्राज गांव स्थित तालाब में नहाने के लिए वृद्ध पर मगरमच्छ ने हमला कर उसे खींच ले गया। शोर मचाने के लोग वहां पहुंचे लेकिन लोगों के पहुंचने के बाद मगरमच्छ ने वृद्ध का शिकार कर लिया। वन विभाग की टीम ने शनिवार को मगरमच्छ को पकड़ा और वृद्ध के शव को बाहर निकाला।
शुक्रवार शाम की घटना के मुताबिक त्राज गांव के रहने वाला यह वृद्ध तालाब में नहाने गया था। इस दौरान मगरमच्छ ने उनपर हमला किया और कमर को जबड़े में पकड़कर तालाब में खींच ले गया। इस संबंध में गांव के सरपंच ने वन विभाग को जानकारी दी तो वन विभाग के अधिकारी, आणंद फायर ब्रिगेड की टीम एवं वल्लभविद्यानगर की नेचर हेल्प फाउंडेशन की टीम गांव में पहुंची और मगरमच्छ को पकडऩे के लिए शनिवार को नाव में बैठकर तालाब में उतरे। इस दौरान मगरमच्छ ने दो बार नाव पर भी हमला किया, लेकिन आखिरकार उसे पकड़ लिया। इसके बाद वृद्ध का शव भी बाहर निकाला।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज