अहमदाबादPublished: Oct 17, 2023 10:45:07 pm
nagendra singh rathore
khelaiya will enjoy Garba till late night during Navratri -गृह राज्यमंत्री ने की घोषणा, पुलिस अधिकारियों को लगातार दूसरे वर्ष निर्देश, लाउड स्पीकर के बिना देर रात तक गरबा हो तो खलल न पहुंचाए पुलिस
Ahmedabad. नवरात्रि पर्व को अब छह दिन बचे हैं, ऐसे में विश्वभर में प्रख्यात हो चुके गुजरात के गरबा का लुत्फ खेलैया अहमदाबाद सहित गुजरातभर में देर रात तक उठा सकेंगे। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान गरबा का देर रात तक राज्य के लोग आनंद ले सकेंगे। इस संबंध में सरकार ने भी पुलिस अधिकारियों को सूचना दी है कि वे इसकी व्यवस्था करने में मददरूप हों। गृह विभाग की ओर से पुलिस अधिकारियों को मौखिक निर्देश दिया गया है कि रात 12 बजे के बाद यदि लाउड स्पीकर बंद करके, ढोल पर गरबा आयोजित किया जा रहा है, तो उसे बंद ना कराया जाए। बीते साल भी गृह विभाग की ओर से ऐसे निर्देश दिए गए थे। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते दो साल तक लोगों को सीमित संख्या में गरबा खेलने की छूट थी। 2022 में खुलकर गरबा आयोजित किए गए, जिससे लोग देर रात तक गरबा खेल सकें इसके लिए सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया था कि लाउड स्पीकर के बिना देर रात तक गरबा हो तो उसे बंद ना कराया जाए। ऐसा ही निर्देश इस साल भी जारी किया है।