खोडलधाम संकुल समग्र समाज के विकास के लिए करेगा मार्गदर्शन : आनंदीबेन
अहमदाबादPublished: Oct 22, 2023 10:41:43 pm
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा
पाटण : संडेर में खोडलधाम संकुल का शिलान्यास


खोडलधाम संकुल समग्र समाज के विकास के लिए करेगा मार्गदर्शन : आनंदीबेन
पाटण. खोडलधाम ट्रस्ट की ओर से उत्तर गुजरात अंचल में पाटण के संडेर में 40 बीघा भूमि में अनुमानित 100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खोडलधाम संकुल का शिलान्यास किया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में रविवार को शिलान्यास किया गया।