टीलाला ने सर्वे की रिपोर्ट आने की बात कहते हुए बताया था कि सर्वे के मुताबिक अध्यक्ष नरेश पटेल को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए। इस बयान के बाद खोडलधाम ट्रस्ट के प्रवक्ता हसमुख लुणागरिया ने टीलाला के इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि अभी तक सर्वे रिपोर्ट नहीं आई है, इस संबंध में रिपोर्ट 15 मई तक आने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि नरेश पटेल के राजनीति में प्रवेश नहीं करने संंबंधी बात टीलाला की निजी राय है,सर्वे रिपोर्ट अभी तक आई ही नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि उनके आधिकारिक बयान के बाद ही इस संबंध में सही तथ्य सामने आएगा। उन्होंने लोगों से सर्वे रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि नरेश पटेल के राजनीति में प्रवेश नहीं करने संंबंधी बात टीलाला की निजी राय है,सर्वे रिपोर्ट अभी तक आई ही नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि उनके आधिकारिक बयान के बाद ही इस संबंध में सही तथ्य सामने आएगा। उन्होंने लोगों से सर्वे रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही है।
प्राथमिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
पालनपुर. देश के गांवों के स्कूलों में स्थापना दिवस समारोह मनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर बनासकांठा जिले के सीमावर्ती गांव वाव तहसील अंतर्गत वावडी प्राथमिक सकूल में 69वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान वावडी प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। ग्रामीणों, स्कूल समिति, विद्यार्थियों और स्कूल शिक्षकों के प्रयास से गरबा, देशभक्ति गीत, मूकनायक, मिमिक्री, आदिवासी नृत्य, फिल्मी नृत्य, राजस्थानी गीत, लोगगीत आदि रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान ग्रामीणों की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसमें मेरायो नृत्य, कानुडा धोल और देशी गरबे पर खूब तालियां बजी।
पालनपुर. देश के गांवों के स्कूलों में स्थापना दिवस समारोह मनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर बनासकांठा जिले के सीमावर्ती गांव वाव तहसील अंतर्गत वावडी प्राथमिक सकूल में 69वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान वावडी प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। ग्रामीणों, स्कूल समिति, विद्यार्थियों और स्कूल शिक्षकों के प्रयास से गरबा, देशभक्ति गीत, मूकनायक, मिमिक्री, आदिवासी नृत्य, फिल्मी नृत्य, राजस्थानी गीत, लोगगीत आदि रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान ग्रामीणों की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसमें मेरायो नृत्य, कानुडा धोल और देशी गरबे पर खूब तालियां बजी।