अहमदाबाद

किसान नेता राकेश टिकैत ने साबरमती आश्रम में गांधी को किया नमन, ट्विट कर बोले, गुजरात का किसान दशहत में

kisan andolan, Rakesh tikait, Sabarmati Ashram, Ahmedabad, Gujarat, पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी थे साथ

अहमदाबादApr 05, 2021 / 08:13 pm

nagendra singh rathore

किसान नेता राकेश टिकैत ने साबरमती आश्रम में गांधी को किया नमन, ट्विट कर बोले, गुजरात का किसान दशहत में

अहमदाबाद. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार सुबह साबरमती आश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा और तैलचित्र पर सूत की आंटी चढाई और बापू को नमन् किया।
टिकैत ने ट्विट के जरिए राज्य सरकार पर निशाना साधा। टिकैत ने ट्विट में लिखा कि ‘गुजरात का किसान, मजदूर, युवा दहशत में है। इनका डर निकालने हम यहां आए हैं।’
साबरमती आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भी टिकैत ने गुजरात में किसानों के भय में जी रहे होने की बात कही।
टिकैत के साथ पूर्वमुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी साबमती आश्रम पहुंचे थे। टिकैत के साबरमती आश्रम आगमन के चलते आश्रम को सुबह से ही खोल दिया गया था। आसपास के क्षेत्र में टिकैत और शंकर सिंह वाघेला के पोस्टर बैनर और भारतीय किसान यूनियन के झंडे नजर आ रहे थे। यहां से टिकैत अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत करमसद के लिए रवाना हो गए।
टिकैत केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की बात को गुजरात पहुंचाने और इन कानूनों के विरोध गुजरात के किसानों को जागरुक करने के लिए दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।

Home / Ahmedabad / किसान नेता राकेश टिकैत ने साबरमती आश्रम में गांधी को किया नमन, ट्विट कर बोले, गुजरात का किसान दशहत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.