कोरोना के बाद दो वर्षों तक ठंड़े रहे बाजार में जमी पतंग की रंगत
अहमदाबादPublished: Jan 08, 2023 09:33:49 pm
पतंगों के भाव में 20 फीसदी तक की वृद्धि, ग्राहकों पर नहीं है कोई असर


कोरोना के बाद दो वर्षों तक ठंड़े रहे बाजार में जमी पतंग की रंगत
अहमदाबाद. कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों तक ठंडे रहे बाजार में इस बार उत्तरायण को लेकर रंगत देखने के मिल रही है। भले ही भाव में 20 फीसदी तक की वृद्धि हुई है लेकिन ग्राहक दिल खोलकर खरीदी करते नजर आ रहे हैं। शहर के दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में इन दिनों इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है।
उत्तरायण पर्व की बात हो तो लोगों को मंहगाई नहीं खलती। लोग दिल खोलकर पतंग और मांझे की खरीदी करते नजर आ रहे हैं। पिछले वर्ष लोगों ने पतंग उड़ाई थी लेकिन कोरोना के कारण सामान्य की तरह जश्न नहीं मना पाए थे। लोग जिस तरह से खरीदी कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है मानों कोरोना काल के दो वर्ष की कसर पूरा कर देंगे। बाजार में पंतग व डोरी खरीदने के लिए आए विजय मकवाणा ने बताया कि उन्हें उत्तरायण पर्व पर पतंग उड़ाना काफी अच्छा लगता है। पिछले दो वर्ष वे अच्छी तरह से पतंग नहीं उड़ा पाए थे जिससे इस बार पतंगबाजी में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते। मंहगाई की बात करें तो पिछले वर्ष जहां नौ तार की सफेद (बिना कलर) की पांच हजार वार डोरी का भाव तीन सौ से साढ़े तीन सौ रुपए तक था जो इस बार चार सौ से साढ़े चार सौ रुपए में मिल रही है। इसी तरह से अलग-अलग आकार की पतंग कों के भाव में भी 15 से 20 फीसदी तक का उछाल आया है।