scriptknowledge, skill development, training, horticulture, | Gujarat news: 14,600 किसानों को मिलेगा कौशल्य वर्द्धन का प्रशिक्षण | Patrika News

Gujarat news: 14,600 किसानों को मिलेगा कौशल्य वर्द्धन का प्रशिक्षण

locationअहमदाबादPublished: Nov 09, 2023 09:27:10 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसाइटी की बैठक में हुआ निर्णय, बागवानी विभाग की 23 नर्सरी, 18 महिला प्रशिक्षण-केनिंग केन्द्र तथा 13 सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का संचालन भी करेगी

Gujarat news: 14,600 किसानों को मिलेगा कौशल्य वर्द्धन का प्रशिक्षण
Gujarat news: 14,600 किसानों को मिलेगा कौशल्य वर्द्धन का प्रशिक्षण
गांधीनगर. गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसाइटी की ओर से बागवानी से जुड़े 14,600 बागवानी करने वालों किसानों, कृषि मजदूर समेत नागरिकों को कौशलवर्द्धन व शहरी बागबानी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गांधीनगर में कृषि मंत्री राघवजी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसायटी के संवैधानिक समिति के सदस्यों की बैठक में यह निर्णय किया गया। विशेषज्ञों और तकनीक के समन्वय से गुजरात के बागवानी क्षेत्र का वैश्विक स्तर पर समावेशी विकास करने के लिए गुजरात हॉर्टीकल्चर नॉलेज सोसाइटी की स्थापना की गई। सोसाइटी बागवानी विभाग की 23 नर्सरी, 18 महिला प्रशिक्षण-केनिंग केन्द्र तथा 13 सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का संचालन भी करेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.