उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को शीघ्र लाभ मुहैया कराने और विभिन्न विकास कार्यो को गति देने के लिए मुख्यमंत्री पटेल ने संबंधित विभाग को अधिकारियों को आदेश दिए हैं। रोड कनेक्टीविटी में गुजरात देशभर में आगे है। राज्यभर में 12,000 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण आगामी अक्टूबर तक पूर्ण किए जाएंगे, जिसमें 33 जिलों को शामिल किया जाएगा। भवन-निर्माण विभाग के अधीनस्थ राज्य प्रभाग, पंचायत प्रभाग एवं अन्य समेत 12 हजार 200 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे।
27०० करोड़ से बनेगा कोस्टल हाइवे प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पी.एम. गतिशक्ति योजना के तहत गुजरात ने श्रेष्ठ कार्य कर देशभर में अग्रिम स्थान हासिल किया है, जिसमें केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के समन्वय से 49 से अधिक एनओसी अल्पसमय में हासिल की है। गुजरात में 2700 करोड़ रुपए की लागत से उमरगांव से नारायण सरोवर तक कोस्टल हाइवे बनेगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के समन्वय के चलते 500 करोड़ रुपए की बचत होगी। ऐसे अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बांस कला के कारीगरों को प्रोत्साहित करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के लिए 42 लाख बांसों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में डेडियापाडा में मई के अंत कार्यक्रम होगा। आदिवासी समाज के 168 गांवों के लोगों को लाभ दिया जाएगा। इस कला को प्रोत्साहित करने के लिए बांस कौशल्यवद्र्धन केन्द्र से विभिन्न प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।