कच्छ जिले में 6 किलोमीटर क्षेत्र में लगी आग से घास खाक
दो दमकल वाहनों, पुलिस टीम सहित 300 लोगों ने मशक्कत कर बुझाई आग

गांधीधाम. कच्छ जिले की भुज तहसील में 6 किलोमीटर क्षेत्र में गुरुवार शाम को अचानक आग लगने से घास जलकर खाक हो गई। दो दमकल वाहनों के साथ टीम, पुलिस टीम सहित 300 लोगों ने मशक्कत कर आग बुझाई।
सूत्रों के अनुसार भुज तहसील के हरूडी-हाजापर सामूहिक ग्राम पंचायत की सीमा में गुरुवार शाम को करीब 5 बजे अचानक आग लग गई। दोनों गांवों के अलावा गोगारा टिंबा क्षेत्र सहित करीब 6 किलोमीटर क्षेत्र में आग की लपटें फैल गई।
सूचना मिलने पर भुज के सुघराई और एक कंपनी के दो दमकल वाहनों के साथ टीम और पद्धर थाने की टीम के साथ गांवों के 300 युवकों-नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत कर आग बुझाई। आग के कारण पूरे क्षेत्र की घास जलकर खाक हो गई।
दो दिन पहले भी लगी थी आग, 700 मवेशियों का पेट भरने का संकट
दो दिन पहले भी क्षेत्र में आग लगी थी। दो बार आग लगने के कारण गांवों के करीब 90 प्रतिशत क्षेत्र में नुकसान हुआ है। आग के कारण घास जलने पर करीब 700 मवेशियों का पेट भरने का संकट हो गया है। इस संबंध में कलक्टर कार्यालय में और तहसीलदार से मांग की जाएगी।
- कानजी महेश्वरी, सरपंच, हरूडी-हाजापर सामूहिक ग्राम पंचायत
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज