scriptKutch Salt industries: कच्छ में नमक श्रमिकों को मिल रहा है दुगना वेतन, 14 दिनों की क्वारन्टाइन अवधि का भी मिल रहा है वेतन | Kutch salt industries, Lockdown, labours, double payment, Gujarat | Patrika News

Kutch Salt industries: कच्छ में नमक श्रमिकों को मिल रहा है दुगना वेतन, 14 दिनों की क्वारन्टाइन अवधि का भी मिल रहा है वेतन

locationअहमदाबादPublished: May 28, 2020 12:56:30 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Kutch salt industries, Lockdown, labours, double payment, Gujarat

Kutch Salt industries: कच्छ में नमक श्रमिकों को मिल रहा है दुगना वेतन, 14 दिनों की क्वारन्टाइन अवधि का भी मिल रहा है वेतन

Kutch Salt industries: कच्छ में नमक श्रमिकों को मिल रहा है दुगना वेतन, 14 दिनों की क्वारन्टाइन अवधि का भी मिल रहा है वेतन

उदय पटेल

अहमदाबाद. कोरोना के इस क्रूर काल में यूं तो हर तरफ कड़वी खबरें ही सामने आ रही हैं, लेकिन गुजरात में नमक उद्योग में जुटे हुए श्रमिकों के लिए एक मीठी खबर भी सामने आई है। नमक का खारापन भी इस मीठी खबर के जायके को खराब नहीं कर पा रहा है।
गुजरात के नमक श्रमिकों को नमक उत्पादन कंपनियों ने उनके गांवों से वापस बुलाया है और उन्हें काम के एवज में कहीं डेढ गुना तो कहीं दुगना वेतन ऑफर किया है। इस दौरान श्रमिकों के आने-जाने के खर्चे और 14 दिनों के क्वारन्टाइन पीरियड का खर्च भी कंपनियां ही वहन कर रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक देश में रिवर्स माइग्रेशन (श्रमिकों को पुन: लौटना) का यह पहला ट्रेंड देखने को मिला है।
देश में होने वाले नमक के कुल उत्पादन ( 3 करोड़ टन) का 80 फीसदी उत्पादन (2 करोड़़ 40 लाख टन) अकेले गुजरात में होता है। देश भर में प्रति वर्ष करीब 3 करोड़ टन नमक में से एक करोड़ टन नमक का खाने में उपयोग में होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो