कच्छ : डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन सहित तीन की मौत
अहमदाबादPublished: Aug 08, 2023 09:59:59 pm
गांधीधाम तहसील के आदिपुर का मामला


कच्छ : डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन सहित तीन की मौत
भुज. गांधीधाम. कच्छ जिले की गांधीधाम तहसील के शिणाय डैम में डूबने से चचेरे भाई-बहन सहित तीन युवाओं की मौत हो गई।गांधीधाम तहसील के आदिपुर थाना सूत्रों के अनुसार आदिपुर निवासी माली परिवार के 5 सदस्य व मित्र सोमवार शाम को शिणाय डैम पर घूमने गए। आदिपुर के वार्ड संख्या 2 निवासी अक्षिता सुरेश माली (19) व मित्र डैम पर सेल्फी ले रहे थे। उस समय अक्षिता का पांव फिसल गया और वह डैम में गिरकर डूबने लगी।