15 जिलों में एक भी मरीज सामने नहीं
शुक्रवार को 15 जिलों में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। इनमें साबरकांठा, पोरबंदर, पाटण, पंचमहाल, नर्मदा, महिसागर, मोरबी, जूनागढ़, जामनगर, गिरसोमनाथ, देवभूमि द्वारका, छोटा उदेपुर, बोटाद, भरुच एवं अरवल्ली जिले हैं। 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 96 दर्ज की गई जबकि इस अवधि में किसी भी जिले में महामारी के चलते मौत नहीं हुई है।
शुक्रवार को 15 जिलों में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। इनमें साबरकांठा, पोरबंदर, पाटण, पंचमहाल, नर्मदा, महिसागर, मोरबी, जूनागढ़, जामनगर, गिरसोमनाथ, देवभूमि द्वारका, छोटा उदेपुर, बोटाद, भरुच एवं अरवल्ली जिले हैं। 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 96 दर्ज की गई जबकि इस अवधि में किसी भी जिले में महामारी के चलते मौत नहीं हुई है।
99 फीसदी से अधिक हुई रिकवरी रेट
राज्य में अब कोरोना के 1109 एक्टिव मरीज हैं, इनमें से आठ वेंटिलेटर पर हैं। जबकि 1101 की हालत स्थिर है। चौबीस घंटे में 237 को डिस्चार्ज किया गया है। अब रिकवरी रेट बढकऱ 99.02 फीसदी हो गई है। राज्य में अब तक कुल मामले 1223130 हो गए हैं, इनमें से 1211087 ने कोरोना को मात दे दी है जबकि 10934 की मौत हो चुकी है।
राज्य में अब कोरोना के 1109 एक्टिव मरीज हैं, इनमें से आठ वेंटिलेटर पर हैं। जबकि 1101 की हालत स्थिर है। चौबीस घंटे में 237 को डिस्चार्ज किया गया है। अब रिकवरी रेट बढकऱ 99.02 फीसदी हो गई है। राज्य में अब तक कुल मामले 1223130 हो गए हैं, इनमें से 1211087 ने कोरोना को मात दे दी है जबकि 10934 की मौत हो चुकी है।
ेएक लाख के करीब ने ली वैक्सीन
राज्य में शुक्रवार को करीब एक लाख लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली। इसके साथ ही अब तक वैक्सीन के कुल डोज की संख्या बढकऱ 10.32 लाख से अधिक हो गई है।
राज्य में शुक्रवार को करीब एक लाख लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली। इसके साथ ही अब तक वैक्सीन के कुल डोज की संख्या बढकऱ 10.32 लाख से अधिक हो गई है।