scriptजबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी रेक | LHB rake to be attached in jabalpur -somnath express train | Patrika News

जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी रेक

locationअहमदाबादPublished: May 16, 2019 07:55:21 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

22 कोच रहेंगे

LHB coach in northwestern railway

जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी रेक

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाएगा। रेल प्रशासन के मुताबिक ट्रेन सं. 11466/11464 व 11465/11463 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस के परम्परागत रेक को 23 मई से एलएचबी रेक में बदलने का निर्णय किया है। साथ ही इस ट्रेन में जनरल , स्लीपर, फस्र्ट एसी, सेकन्ड एसी तथा थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे होंगे। इन ट्रेनों में एक फस्र्ट एसी, दो सेकण्ड एसी, चार थर्ड एसी, नौ स्लीपर तथा चार जनरल श्रेणी सहित 22 कोच रहेंगे। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस बदलाव को ध्यान में रखें।
खतौली-मुजफ्फर नगर के बीच दोहरीकरण, आज से कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
अहमदाबाद. उत्तरी रेलवे के दिल्ली मण्डल पर खतौली – मुजफ्फर नगर स्टेशनों के बीच 17 से 20 मई तक डबल लाइन कार्य के लिए इस खंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। डाइवर्ट ट्रेनें : 17 मई की ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहारादून एक्सप्रेस वाया दिल्ली शाहदरा – शामली – टपरी हो कर चलाई जाएगी। 20 मई की ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार योगा एक्सप्रेस वाया दिल्ली – दिल्ली शाहदरा – शामली – टपरी होकर चलाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो