शराब की भट्ठियों पर पुलिस छापेमारी में भाग रहे युवक की मौत आणंद. जहरीली शराब प्रकरण को लेकर बुधवार को आणंद जिले की पेटलाद तहसील के धर्मज गांव स्थित तलपदावास में पुलिस ने देशी शराब की भट्ठियों की जांच में छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे। इसी भागदौड़ में विनोद तलपदा (30) नामक युवक बेहोश होकर गिर गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से पूर्व चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में हृदयाघात होने से युवक की मौत होने की बात कही जा रही है। युवक की मौत के बाद गांव में हंगामा मच गया। लोगों ने पुलिस पर दमन का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गोधरा में कई भट्ठियों को नष्ट किया
गोधरा तहसील के वावडी, भेखडिया समेत गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध भट्ठियों को नष्ट किया। खुले में शराब पीकर नाचने का वीडियो वायरल
राजकोट. बोटाद जिले में जहरीली शराब प्रकरण में 40 से अधिक लोगों की मौत की घटना के बाद भी शराब की महफिलों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है।
राजकोट जिले के जसदण में चार युवकों के खुले में शराब पीकर नाचने के वायरल वीडियो ने पुलिस के समक्ष फिर से चुनौती खड़ी कर दी है। प्राथमिक जांच में जिस क्षेत्र में यह वीडियो बनाया गया है, उसका पता चलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। वीडियो में चारो युवक एक दूसरे पर शराब डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। शराब के साथ वे गाने पर झूमते भी दिखते हैं। एक युवक इस तमाशे का वीडियो बना रहा है। शराब पार्टी के दौरान छोटे बच्चे भी खड़े हैं। सूत्रों के अनुसार वीडियो जसदण के मफतियापरा क्षेत्र का होने का पता चला है, जो कि जसदण थाना के सामने का क्षेत्र है। वीडियो करीब एक महीने पहले बनाया गया है। वीडियो की सच्चाई पता करने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।