scriptप्री एप्रूव्ड लोन दिलाने के नाम पर अमरीकी लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार | loan fraud with american people cyber cell ahmedabad arrests accused | Patrika News

प्री एप्रूव्ड लोन दिलाने के नाम पर अमरीकी लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Jun 24, 2022 09:19:24 pm

loan fraud with american people cyber cell ahmedabad arrests accused
-साइबर क्राइम ने घर से बरामद किए 19 लाख रुपए
 

प्री एप्रूव्ड लोन दिलाने के नाम पर अमरीकी लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

प्री एप्रूव्ड लोन दिलाने के नाम पर अमरीकी लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

अहमदाबाद. प्री एप्रूव्ड लोन दिलाने के नाम पर अमरीकी लोगों को ठगने वाले एक शातिर आरोपी को साइबर क्राइम ने पकड़ा है। उसके घर से 19 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी का नाम कार्तिगेयन पिल्लई (32) है। वह न्यू मणिनगर इलाके में कर्णावती रिवेरा में रहता है। उस पर आरोप है कि वह पे डे प्रोसेस के जरिए अमरीकी लोगों की जानकारी प्राप्त करता है। अमरीकी लोगों को लेन्डिंग क्लब कंपनी की ओर से प्री एप्रूव्ड लोन मिल सकता है ऐसा मैसेज करके उनसे संपर्क करता था, जो इसकी बातों में आ जाते उन्हें प्रोसेस करने के लिए प्रोसेस फीस के नाम पर उनसे गिफ्ट कार्ड, क्यूरकार्ड, क्रिप्टोकरेंसी प्राप्त करता और फिर उसे कन्वर्ट करके रुपए प्राप्त करता था। उसके बाद अमरीकी लोगों से संपर्क तोड़ देता था। ऐसा करके अमरीकी लोगों को ठगता था। इस बारे में सूचना मिलने पर साइबर क्राइम ने मणिनगर इलाके में दबिश देकर आरोपी को उसके घर से ही धर दबोचा है। उसके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त किया है। जिसमें अमरीकी नागरिकों का लीड डाटा, उन्हें कोलिंग करने से जुड़े रिकॉर्ड, अमरीकी लोगों के पास से मिले गिफ्टकार्ड व अन्य वस्तुओं की हिस्ट्री भी बरामद हुई है। आरोपी ने कबूला कि वह डांगी नाम के व्यक्ति के पास से डाटा लेता था। वह करीब डेढ़ साल से ऐसा कर रहा है। आरोपी बीकॉम तक पढ़ा है। उसके घर से 19 लाख नकद भी मिले हैं। आरोपी अब तक कितने लोगों को चपत लगा चुका है उसकी जांच की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो