scriptशहरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत और पंचायत क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतदान | Local Body Election in Daman | Patrika News

शहरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत और पंचायत क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतदान

locationअहमदाबादPublished: Nov 08, 2020 09:43:11 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

दमण में स्थानीय निकाय चुनाव

शहरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत और पंचायत क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतदान

शहरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत और पंचायत क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतदान

दमण. दमण नगरपालिका और पंचायत के लिए रविवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। दमण में शाम 6 बजे तक नगरपालिका के लिए 60 प्रतिशत और पंचायत के लिए 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने एक दिन पहले ही सम्पूर्ण तैयारिया कर ली थी। रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और सुबह शहरी विस्तार में मतदाता कम नजर आए, वहीं ग्रामीण विस्तार में सुबह से ही पोलिंग स्टेशन के बाहर मतदाताओं की कतार लगने लगी। सुबह दस बजे तक दमण शहरी विस्तार में 6 प्रतिशत और ग्रामीण विस्तार में 10 प्रतिशत मतदान हुआ, लेकिन दोपहर एक बजे के बाद मतदाता भारी संख्या में घरों से बाहर निकले। दोपहर तीन बजे तक नगरपालिका में 42 प्रतिशत और पंचायत में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है और शाम 6 बजे तक दमण नगरपालिका में 60.68 प्रतिशत और पंचायत में 76.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
कोविड-19 को लेकर रखी गई सावधानी

दमण में कोविड-19 को लेकर प्रशासन ने सभी पोलिंग बूथ पर सावधानी रखी। मतदाता के हाथों को सेनेटाइज करवाने के बाद थर्मल गन से टेम्प्रेचर की स्केनिंग की गई और ईवीएम का बटन दबाने से पहले उन्हें दस्ताने भी दिए गए।
शांतिपूर्ण सम्पन्न

दमण में सुबह से शाम तक मतदान शांतिपूर्ण रहा। ग्रामीण एवं शहरी विस्तार में किसी तरह की घटना नहीं बनी, हालांकि कई बूथ के बाहर प्रत्याशी व एजेंट के बीच अवश्य कहासुनी हुई। दमण में पहली बार ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और नगरपालिका चुनाव एक साथ करवाए गए।
……………
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो