Lockdown 3.0: प्रवासी मजदूरों को विशेष ट्रेन के मार्फत भेजने की तैयारी
lockdown 3.0, Migrant labourers, Special train, Rajkot, Gujarat

राजकोट. जिला कलक्टर मोहन ने प्रवासी मजदूरों को वतन भेजने के लिए पूरी स्थिति पर सरकार के साथ बातचीत की है। हालांकि बताया जाता है कि अब तक कोई निर्देश नहीं दिया गया है। जिला कलक्टर ने प्रवासी मजदूरों के अपने वतन जाने को लेकर सड़क पर इनके भीड़ के रूप में उतरने की बात भी रखी।
उप कलक्टर की ओर से सभी मजदूरों की सूची तैयार करने के लिए इनके ग्रुप लीडर को निर्देश दिया गया है। सभी मजदूरों के नाम, गांव, संपर्क नंबर, आधार कार्ड के साथ जानकारी शामिल कर गुजरात राज्य की ऑनलाइन सेवा पर आवेदन करना होगा। आवेदन मंजूर होने के बाद विशेष ट्रेन चलाए जाने पर विचार कर सरकार की मंजूरी के बाद ऐसे श्रमिकों को बिहार-यूपी भेजा जाएगा। इसके लिए कार्यवाही शुरु कर दी गई है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद विशेष ट्रेन से इन प्रवासी मजदूरों को रवाना किया जाएगा।
उधर जिला कलक्टर की ओर से कलक्टर कार्यालय परिसर में आने वाले प्रवासी मजदूरों से धीरज रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कलक्टर कार्यालय की ओर से व्यवस्था की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज