scriptAhmedabad, Anand News : आणंद जिले के वासद में भी सप्ताह तक लॉकडाउन आज से | Lockdown in Vasad of Anand district for a week from today | Patrika News

Ahmedabad, Anand News : आणंद जिले के वासद में भी सप्ताह तक लॉकडाउन आज से

locationअहमदाबादPublished: Sep 21, 2020 11:26:22 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण…

Ahmedabad, Anand News : आणंद जिले के वासद में भी सप्ताह तक लॉकडाउन आज से

Ahmedabad, Anand News : आणंद जिले के वासद में भी सप्ताह तक लॉकडाउन आज से

आणंद. कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण जिले के वासद में भी मंगलवार से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन करने का निर्णय किया गया है।
सूत्रों के अनुसार वासद गांव में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढऩे के कारण वासद ग्राम पंचायत की ओर से मंगलवार से आगामी 29 सितंबर के दौरान दोपहर 12 बजे बाद लॉकडाउन रखने की घोषणा की गई है।
गांव की सरपंच धर्मिष्ठाबेन अल्पेशभाई पटेल के अनुसार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण गांव के नागरिकों की सुरक्षा व कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार से गांव में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसके तहत गांव के सभी नागरिकों को अनिवार्य तौर पर मास्क पहनना होगा। फलिया में, टावर चौक पर, भाथीजी सरीखे सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग नहीं बैठ सकेंगे।
गांव के छोटे-बड़े दुकानदार मंगलवार से आगामी 29 सितंबर के दौरान सवेरे 9 से 12 बजे तक दुकानें खुली रख सकेंगे, उसके बाद अपनी दुकानें, धंधे-व्यापार बंद रखने होंगे। सरपंच के अनुसार प्रत्येक व्यापारी, लॉरी-गल्ले वालों व होटल मालिकों को लॉकडाउन का संपूर्णतौर पर पालन करना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो