scriptlockdown: सिर्फ कच्छ में इंडस्ट्री को 15 हजार से ज्यादा ड्राइवरों की जरूरत | Lockdown, Kutch, Transport Industry, Drivers, Gujarat | Patrika News

lockdown: सिर्फ कच्छ में इंडस्ट्री को 15 हजार से ज्यादा ड्राइवरों की जरूरत

locationअहमदाबादPublished: Jun 03, 2020 12:20:47 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Lockdown, Kutch, Transport Industry, Drivers, Gujarat

lockdown: सिर्फ कच्छ में इंडस्ट्री को 15 हजार से ज्यादा ड्राइवरों की जरूरत

lockdown: सिर्फ कच्छ में इंडस्ट्री को 15 हजार से ज्यादा ड्राइवरों की जरूरत

अहमदाबाद. कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के कारण देश भर के तटीय इलाकों से होने वाले करीब 800 अरब डॉलर के आयात-निर्यात के कारोबार पर ड्राइवरों, तकनीकी लोगों और श्रमिकों की कमी ने बुरा असर डाल रखा है।
सिर्फ कच्छ में इस इंडस्ट्री को 15 हजार से ज्यादा ड्राइवरों की जरूरत है। इनमें करीब 6 हजार ड्राइवर ट्रेलर और करीब 8 हजार ड्राइवर टैंकर, ट्रक व डम्पर के लिए चाहिए। 75 फीसदी से ज्यादा ड्राइवर पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार के हैं जो लॉक डाउन में अपने वतन चले गए हैं। इस कारण बड़ी फैक्टरियों, उद्योगों को रॉ मटीरियल और अंतिम उत्पाद के वहन में परेशानी हो रही है। इससे खाद्य तेल, फार्मा इंडस्ट्री सहित विभिन्न तरह की इंडस्ट्री को माल पहुंचाने में परेशानी हो रही है।
कच्छ में फिलहाल 25 हजार वाहनों में से आधे खड़े हैं। इस कारण फिलहाल अप्रैल और मई के दो महीने में 120 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। जून महीने में भी यह स्थिति रहने की पूरी संभावना है। इसलिए तीन महीने में करीब 200 करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो