script‘लोको पायलट व गार्ड का भत्ता दोगुना’ | Loco piolot allowance to be doubled | Patrika News
अहमदाबाद

‘लोको पायलट व गार्ड का भत्ता दोगुना’

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ को कार्यकारिणी की बैठक

अहमदाबादMay 28, 2019 / 11:01 pm

Pushpendra Rajput

wrms

‘लोको पायलट व गार्ड का भत्ता दोगुना’

अहमदाबाद. वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ (डबल्यूआरएमएस) की मंगलवार को कार्यकारिणी की बैठक अहमदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में हुई, जिसमें रेलकर्मियों की समस्याओं और संगठन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में डबल्यूआरएमएस के महामंत्री जे.जी. माहुरकर एवं अध्यक्ष शरीफ खान के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, रतलाम और मुंबई मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के बाद माहुरकर ने कहा कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन्स (एनएफआईआर) के प्रयासों से रनिंग स्टाफ, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड का भत्ता संशोधित किया गया। जहां पहले भत्ता प्रति 100 किलोमीटर 250 रुपए था, जो बढ़कर 525 रुपए करने का प्रस्ताव भेजा गया, जिसमें रेलवे बोर्ड का रुख सकारात्मक है। इसके अलावा ट्रैक मेन्टेनर का भी वेतनमान भी संशोधित कराया, जिसका फायदा डेढ़ लाख ट्रैक मेन्टेनरों को हुआ।
अधिवेशन सितम्बर में
उन्होंने कहा कि 26 से 27 सितम्बर तक मध्य प्रदेश के उज्जैन में एनएफआईआर का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें 18 जोन के सात हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस मौके पर डबल्यूआरएमएस के अहमदाबाद मंडल अध्यक्ष यूवीएस तोमर और मंडल सचिव आर. ए. भाटिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Home / Ahmedabad / ‘लोको पायलट व गार्ड का भत्ता दोगुना’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो