आणंद जिले के अडास गांव के निकट लूट गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
अहमदाबादPublished: Feb 09, 2023 10:38:34 pm
अन्य चार आरोपी फरार


आणंद जिले के अडास गांव के निकट लूट गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
आणंद. जिले के अडास गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वासद पुलिस ने वाहन चालकों को लूट रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को दबोच लिया। जबकि अन्य चार फरार हो गए। ये लोग एक कार में सवार थे जो रोड पर वाहनों को रोककर उनसे बंदूक और चाकू के दम पर लूटपाट कर रहे थे।
मामले के अनुसार बुधवार रात को वासद पुलिस गश्त कर रही थी। उस दौरान गुरुवार तडक़े पुलिस को सूचना मिली थी कि अडास गांव के निकट कुछ लोग वाहन चालकों से लूटपाट कर रहे हैं। वासद पुलिस के उप निरीक्षक आरसी नागोल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर लुटेरे भागने का प्रयास कर रहे थे। उस समय पुलिस ने भागकर लूट गिरोह के और एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य चार लोग खेतों की ओर भाग गए थे। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बुलाकर रात को खेतों में ऑपरेशन किया तो लूट गिरोह का एक और सदस्य हाथ लग गया।
हालांकि अन्य चार अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस के हाथ लगे दो आरोपियों का नाम संदीप सिसोदिया (निवासी उत्तरप्रदेश) और दूसरा रवि कुमार (निवासी जयपुर राजस्थान) है। इनके पास से दो देशी तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू , कार समेत लगभग पांच लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का मास्टरमाइंड कृष्णा चौधरी है। जो भागने में सफल रहा। ये सभी लोग पिछले दिनों जयपुर एकत्र हुए थे जहां उन्होंने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का षडयंत्र रचा था। जहां से वे नवसारी स्थित एक फार्म हाउस में गए थे। जहां उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद ये सभी आरोपी कार से अडास गांव के निकट पहुंचे थे। जहां वाहन चालकों को लूटने का प्रयास कर रहे थे। आरोपी संदीप सिसोदिया को वर्ष 2014 में मथुरा पुलिस ने लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की ओर से बताए गए नाम और पते के आधार पर भागे आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।