scriptLord Jagannath’s Rath Yatra Tomorrow भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल | Lord Jagannath's Rath Yatra Tomorrow | Patrika News

Lord Jagannath’s Rath Yatra Tomorrow भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल

locationअहमदाबादPublished: Jun 29, 2022 11:05:44 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

Lord Jagannath’s Rath Yatra Tomorrow भावनगर, वडोदरा में पुलिस ने किया रिहर्सल, राजकोट में मामेरा के दर्शन

Lord Jagannath's Rath Yatra Tomorrow भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल

भावनगर में पुलिस ने रथयात्रा मार्ग पर बुधवार को रिहर्सल किया।

राजकोट. गुजरात में भगवान जगन्नाथ की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा भावनगर में शुक्रवार को निकाली जाएगी। पुलिस ने रथयात्रा मार्ग पर बुधवार को रिहर्सल किया। राजकोट में भगवान जगन्नाथ के मंदिर में मामेरा के दर्शन के लिए संत-महंत व भक्त उमड़े।
भावनगर में अषाढ़ी बीज पर शुक्रवार को परंपरागत तरीके से 37वीं रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा में रथयात्रा समिति के 200, पुलिस मित्र-स्वयंसेवक 300 समेत 500 लोग सेवा देंगे। भावनगर में रथयात्रा मार्ग पर बुधवार को पुलिस ने रिहर्सल किया। रथयात्रा में एक उपखंड मजिस्ट्रेट, 12 कार्यकारी मजिस्ट्रेट, 6 मेडिकल टीम, 4 दमकल टीम तैनात रहेगी।
जिला पुलिस विभाग की ओर से 15 सहायक अधीक्षक व उपाधीक्षक, 40 निरीक्षक, 131 उप निरीक्षक, 336 महिला सहित 1597 पुलिसकर्मी, एसआरपी की 5, सीमा सुरक्षा बल की 1 कंपनी, 50 महिला सहित 1542 होमगार्ड, 35 वीडियोग्राफर, 4 ड्रोन, 76 नेत्र कैमरे, 92 निजी कैमरे, 58 छतों व 12 निगरानी टावर पर पुलिस, 27 मस्जिद पर पुलिस, 34 घुडसवार पुलिस, 5 क्यूआरटी, चार गश्ती दल तैनात की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है, शांतिपूर्वक रथयात्रा निकालने के लिए अब तक कुल 57 बैठकें आयोजित की गई हैं।
वडोदरा में मंदिर, रथ का निरीक्षण

वडोदरा. शहर में शुक्रवार को निकलने वाली 41वीं रथयात्रा से पहले बुधवार को पुलिस ने रिहर्सल किया। पुलिसकर्मियों ने डॉग स्क्वॉड के साथ शहर के हरिनगर चार रास्ता, इस्कॉन मंदिर, रथ का निरीक्षण किया। मनपा व पुलिस की ओर से रथयात्रा की तैयारी पूरी की गई है। रथयात्रा पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इस्कॉन मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
गोत्री क्षेत्र में हरिनगर चार रास्ता स्थित इस्कॉन मंदिर में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंदिर के मुख्य महंत नित्यानंद स्वामी के अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे रथयात्रा रवाना होगी।
राजकोट में मामेरा दर्शन को उमड़े

राजकोट में भगवान जगन्नाथ की 15वीं रथयात्रा से पहले बुधवार को जगनन्नाथ मंदिर में मामेरा के दर्शन का आयोजन किया गया। संतों-महंतों व बड़ी संख्या में भक्तों ने मामेरा के दर्शन किए। इसके अलावा हिंदू संगठनों की ओर से वाहन रैली निकाली गई। 22 किलोमीटर लंबे मार्ग पर निकलने वाली रथयात्रा में 60 वाहन, सुरक्षा के लिए 1307 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रथयात्रा पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
राजकोट में शांति समिति की बैठक, भाईचारा बनाए रखने की अपील

राजकोट शहर पुलिस आयुक्त राजू भार्गव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मंदिर के महंत त्यागी मनमोहनदास, ट्रस्टी, संचालक, रथयात्रा मार्ग पर रहने वाले हिंदू-मुस्लिम अग्रणियों के साथ शहर पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में रथयात्रा का आयोजन शांतिपूर्वक करने व भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
जामनगर में पुलिस का पैदल मार्च

जामनगर. शहर में शुक्रवार को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा व राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर किशनलाल की हत्या के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने पैदला मार्च किया।
कच्छ के माधापर में तैयार हो रहे रथ

भुज. कोरोनाकाल के दो साल बाद अषाढ़ी बीज पर शहर में स्वामीनारायण मंदिर से रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा के मार्ग पर सजावट की जा रही है। रथयात्रा के लिए कच्छ जिले के माधापर में रथ बनाने का काम किया जा रहा है। माधापर के सरपंच अरजण भुडिया के अनुसार भुज के स्वामीनारायण मंदिर के आदेश पर रथ तैयार करने का काम लगभग पूरा हो गया है।
Lord Jagannath's Rath Yatra Tomorrow भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल
वडोदरा में मंदिर, रथ का निरीक्षण

वडोदरा. शहर में शुक्रवार को निकलने वाली 41वीं रथयात्रा से पहले बुधवार को पुलिस ने रिहर्सल किया। पुलिसकर्मियों ने डॉग स्क्वॉड के साथ शहर के हरिनगर चार रास्ता, इस्कॉन मंदिर, रथ का निरीक्षण किया। मनपा व पुलिस की ओर से रथयात्रा की तैयारी पूरी की गई है। रथयात्रा पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इस्कॉन मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
गोत्री क्षेत्र में हरिनगर चार रास्ता स्थित इस्कॉन मंदिर में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंदिर के मुख्य महंत नित्यानंद स्वामी के अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे रथयात्रा रवाना होगी।
Lord Jagannath's Rath Yatra Tomorrow भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल
राजकोट में मामेरा दर्शन को उमड़े

राजकोट में भगवान जगन्नाथ की 15वीं रथयात्रा से पहले बुधवार को जगनन्नाथ मंदिर में मामेरा के दर्शन का आयोजन किया गया। संतों-महंतों व बड़ी संख्या में भक्तों ने मामेरा के दर्शन किए। इसके अलावा हिंदू संगठनों की ओर से वाहन रैली निकाली गई। 22 किलोमीटर लंबे मार्ग पर निकलने वाली रथयात्रा में 60 वाहन, सुरक्षा के लिए 1307 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रथयात्रा पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
Lord Jagannath's Rath Yatra Tomorrow भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल
राजकोट में शांति समिति की बैठक, भाईचारा बनाए रखने की अपील

राजकोट शहर पुलिस आयुक्त राजू भार्गव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मंदिर के महंत त्यागी मनमोहनदास, ट्रस्टी, संचालक, रथयात्रा मार्ग पर रहने वाले हिंदू-मुस्लिम अग्रणियों के साथ शहर पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में रथयात्रा का आयोजन शांतिपूर्वक करने व भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
Lord Jagannath's Rath Yatra Tomorrow भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल
जामनगर में पुलिस का पैदल मार्च

जामनगर. शहर में शुक्रवार को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा व राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर किशनलाल की हत्या के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने पैदला मार्च किया।
कच्छ के माधापर में तैयार हो रहे रथ

भुज. कोरोनाकाल के दो साल बाद अषाढ़ी बीज पर शहर में स्वामीनारायण मंदिर से रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा के मार्ग पर सजावट की जा रही है। रथयात्रा के लिए कच्छ जिले के माधापर में रथ बनाने का काम किया जा रहा है। माधापर के सरपंच अरजण भुडिया के अनुसार भुज के स्वामीनारायण मंदिर के आदेश पर रथ तैयार करने का काम लगभग पूरा हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो