scriptLumpy लंपी चर्म रोग जैविक हमला संभव, शोध की जरूरत : दत्तशरणानंद | Patrika News
अहमदाबाद

Lumpy लंपी चर्म रोग जैविक हमला संभव, शोध की जरूरत : दत्तशरणानंद

2 Photos
2 years ago
1/2

अहमदाबाद. राजस्थान के जालोर जिले के पथमेड़ा स्थित गौधाम महातीर्थ के संस्थापक गौऋषि दत्तशरणानंद ने कहा कि गायों में फैला लंपी चर्म रोग जैविक हमला संभव है, इस पर शोध की जरूरत है। अहमदाबाद में सोला भागवत विद्यापीठ परिसर मेंं चातुर्मास गौमंगल महोत्सव के दौरान रविवार को गौ भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने पाकिस्तान से सटे हुए गुजरात व राजस्थान के जिलों में इस रोग की शुरुआत होने और बाद में यह रोग अन्य जिलों में फैलने पर कहा कि सरकार को इस संबंध में जांच करवानी चाहिए। इस जानलेवा रोग के निराकरण के लिए संपूर्ण प्रयास कर गौवंश की रक्षा करनी चाहिए।

2/2

गौऋषि दत्तशरणानंद ने कहा कि लंपी चर्म रोग पर नियंत्रण के लिए सरकार, प्रशासन व पशुपालक अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सभी गौभक्त व लोग भी अपने-अपने क्षेत्रों में रोग से ग्रस्त गौवंश की सेवा में यथासंभव तन व मन से जुटें। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र अरोड़ा के अनुसार इस अवसर पर मुकेश चाचाण, मुकुंद प्रकाश, सुभाष जोड़ीवाल, आलोक सिंहल, दीनदयाल महाराज, धनेश्वर कथाकार, गणेश महाराज, देवजी आदि मौजूद थे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.