नेहरा ने दिए टीकाकरण पूरा कराने के निर्देश पालनपुर. बनासकांठा जिले के प्रभारी सचिव विजय नेहरा ने बनासकांठा जिले के पशुओं लंपी चर्म रोग पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण पूरा कराने के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पालनपुर में समीक्षा बैठक में बनासकांठा जिले के अधिक प्रभावित तहसीलों, उनमें किए गए कार्यों, रोग को रोकने के लिए उपलब्ध टीके और टीम, गौशालाओं में मवेशियों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समुचित योजना बनाकर जिले में मवेशियों के टीकाकरण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर आनंद पटेल, पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, निवासी अपर कलक्टर ए.टी. पटेल, पशुपालन उप निदेशक डॉ. जगदीश मजीठिया, बनास डेयरी के अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने पालनपुर में समीक्षा बैठक में बनासकांठा जिले के अधिक प्रभावित तहसीलों, उनमें किए गए कार्यों, रोग को रोकने के लिए उपलब्ध टीके और टीम, गौशालाओं में मवेशियों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समुचित योजना बनाकर जिले में मवेशियों के टीकाकरण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर आनंद पटेल, पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, निवासी अपर कलक्टर ए.टी. पटेल, पशुपालन उप निदेशक डॉ. जगदीश मजीठिया, बनास डेयरी के अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान ग्रामीणों को अंधविश्वास से दूर रहने की जानकारी दी गई। रोगग्रस्त मवेशियों को खुले में छोडऩे और वन क्षेत्र में मौत होने पर जंगली जानवर उन्हें चारे के रूप में उपयोग करे तो नुकसान की संभावना रहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को सलाह दी गई कि वे रोगग्रस्त मवेशियों को जंगल में न जाने दें।
पशु चिकित्सक डॉ. के.एच. आगलोडिया के मार्गदर्शन में रोगग्रस्त मवेशियों का मौके पर ही उपचार किया गया। कच्छ वन मंडल के मुख्य वन संरक्षक विजय राणा के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किए गए। दयापार पशु अस्पताल की पूरी टीम व आपातकालीन सेवा 1962 की पांच टीमें भी शामिल हुई।

उन्होंने पालनपुर में समीक्षा बैठक में बनासकांठा जिले के अधिक प्रभावित तहसीलों, उनमें किए गए कार्यों, रोग को रोकने के लिए उपलब्ध टीके और टीम, गौशालाओं में मवेशियों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समुचित योजना बनाकर जिले में मवेशियों के टीकाकरण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर आनंद पटेल, पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, निवासी अपर कलक्टर ए.टी. पटेल, पशुपालन उप निदेशक डॉ. जगदीश मजीठिया, बनास डेयरी के अधिकारी मौजूद थे।