चंद्र ग्रहण कल
अहमदाबादPublished: Nov 06, 2022 10:48:10 pm
गुजरात के प्रमुख मंदिरों में दर्शन का समय बदला


चंद्र ग्रहण कल
अहमदाबाद/प्रभास पाटण/जामनगर/दाहोद. कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन मंगलवार को खग्रास चंद्र ग्रहण के कारण गुजरात के प्रमुख मंदिरों में दर्शन का समय बदल दिया गया है।
गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर व सोमनाथ ट्रस्ट के स्वामित्व वाले सभी मंदिरों में चंद्र ग्रहण पर मंगलवार को नित्यपूजन-आरती और दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण प्रभास क्षेत्र को स्पर्श करेगा इसलिए सोमनाथ के स्थानीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण का वेध-स्पर्श-मध्य-मोक्ष आदि होगा।