अंबाजी में भादरवी पूर्णिमा का महामेला आज से
अहमदाबादPublished: Sep 22, 2023 10:17:45 pm
सेवा, स्वच्छता और सुरक्षा के साथ मेले में आधुनिक तकनीक का विशेष उपयोग


व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते कलक्टर वरुणकुमार बरनवाल।
पालनपुर. बनासकांठा जिलेे की दांता तहसील के अंबाजी में भादरवी पूर्णिमा का महामेला शनिवार को आरंभ होगा। 29 सितंबर तक चलने वाले मेले में सेवा, स्वच्छता और सुरक्षा के साथ आधुनिक तकनीक का विशेष उपयोग किया जाएगा।