15 बांधों में 50 फीसदी से अधिक संग्रह राज्य के 206 बांधों में से 15 ही ऐसे हैं जिनमें क्षमता के मुकाबले 50 फीसदी से अधिक पानी रह गया है। इनमें राजकोट जिले का आजी-2 बांध हाईअलर्ट की स्थिति में है। क्षमता के मुकाबले इस बांध में 99.99 फीसदी जल संग्रह मौजूद बताया गया है। इसके अलावा महिसागर जिले का बाणकबोरी बांध भी क्षमता के मुकाबले 88.25 फीसदी तक भरा है। जबकि सुरेन्द्रनगर के धोलीधजा और कच्छ का कालाघोड़ा बांध में क्षमता के मुकाबले 70 फीसदी से अधिक जल संग्रह होने से वार्निग मोड पर हैं।
सरदार सरोवर में 51 फीसदी के करीब संग्रह
राज्य के सबसे विशाल नर्मदा (सरदार सरोवर) बांध में जल संग्रह की कुल क्षमता 9460 एमसीएम है और हाल में इसमें 4820.87 एमसीएम जल संग्रह शेष है। फिलहाल बांध में क्षमता का 50.96 फीसदी जल संग्रह है। 138.68 मीटर ऊंचाई वाले इस बांध का जलस्तर फिलहाल 119.32 मीटर है।
राज्य के सबसे विशाल नर्मदा (सरदार सरोवर) बांध में जल संग्रह की कुल क्षमता 9460 एमसीएम है और हाल में इसमें 4820.87 एमसीएम जल संग्रह शेष है। फिलहाल बांध में क्षमता का 50.96 फीसदी जल संग्रह है। 138.68 मीटर ऊंचाई वाले इस बांध का जलस्तर फिलहाल 119.32 मीटर है।