scriptMap is being prepared for the development of Somnath : Laheri | सोमनाथ के विकास के लिए नक्शा हो रहा तैयार : लहेरी | Patrika News

सोमनाथ के विकास के लिए नक्शा हो रहा तैयार : लहेरी

locationअहमदाबादPublished: Nov 23, 2021 10:55:20 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

सोमनाथ आने वाले यात्रियों के लिए वाहन व्यवस्था हेल्प डेस्क शीघ्र

सोमनाथ के विकास के लिए नक्शा हो रहा तैयार : लहेरी
सोमनाथ मंदिर
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में आने वाले यात्रियों के लिए वाहन व्यवस्था हेल्प डेस्क शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके अलावा सोमनाथ के विकास की योजना तैयार करवाई जा रही है।
सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण के. लहेरी के अनुसार ट्रस्ट के अतिथि गृहों में रुकने वाले देशभर के यात्रियों को रेलवे स्टेशन, सोमनाथ मंदिर, बस स्टॉप तक आवागमन करने के लिए हेल्प डेस्क से संपर्क करना होगा। जस्ट कॉल की भांति कॉल करने के बाद यात्रियों को नियमानुसार वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा।
उनके अनुसार फिलहाल प्रतिदिन सुबह अहमदाबाद से वेरावल व शाम को जबलपुर से सोमनाथ रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के आगमन समय पर सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से निशुल्क बस सेवा संचालित की जा रही है।
लहेरी के अनुसार दिवाली के त्योहार के दौरान सोमनाथ में बड़ी संख्या में यात्रियों के आगमन के मद्देजन भविष्य के लिए योजना तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। देश के जाने-माने वास्तुकार (आर्किटेक्ट) विमल पटेल की ओर से सोमनाथ के समग्र विकास का नक्शा तैयार किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.