scriptवलसाड में लगा हाट बाजार | Market in Valsad, Lockdown | Patrika News

वलसाड में लगा हाट बाजार

locationअहमदाबादPublished: Nov 08, 2020 10:09:20 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

लॉकडाउन से था बंद, दुकानदारों को मिली राहत
 

वलसाड में लगा हाट बाजार

वलसाड में लगा हाट बाजार

वलसाड. लॉकडाउन से वलसाड में बंद हाट बाजार रविवार को लगने पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को बहुत राहत मिली है। कई महीने से हाट बंद होने से फुटपाथ व दुकानों के सामने सामान बेचकर परिवार का गुजारा चलाने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे।
कलक्टर से की थी मांग

गत दिनों इन्होंने कलक्टर और नगरपालिका को ज्ञापन देकर दीपावली पर्व के दौरान हाट बाजार शुरू कर व्यवसाय करने की अनुमति देने की मांग की थी। इसके तहत रविवार को हाट लगा। सड़क किनारे के दुकानदारों ने भी इनका सहयोग किया। धीरे-धीरे दीपावली की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ बढऩे के साथ ही हाट की मंजूरी मिलने से आने वाले ग्राहक व दुकानदार दोनों खुश हैं।

हाट लगाने के लिए दुकानदारों ने भी सहयोग दिया। त्यौहार के अंतर्गत दुकानें भी खुली रहीं और उन्होंने सामने ओटले पर हाट वालों को सामान बेचने की जगह भी दी। हाट में दुकान लगाने वाले रमेश ने बताया कि लॉकडाउन से ही व्यापार बंद रहने से हालत खराब हो गई थी। दीपावली में सामान बेचने की मंजूरी मिलने से उम्मीद है कि कुछ कमाई हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो