scriptराजकोट सहित सौराष्ट्र में मार्केट यार्डों की हड़ताल समाप्त | Market yard opens in Saurashtra | Patrika News

राजकोट सहित सौराष्ट्र में मार्केट यार्डों की हड़ताल समाप्त

locationअहमदाबादPublished: Sep 04, 2019 11:17:41 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

किसानों को चेक से भुगतान

राजकोट सहित सौराष्ट्र में मार्केट यार्डों की हड़ताल समाप्त

राजकोट सहित सौराष्ट्र में मार्केट यार्डों की हड़ताल समाप्त

राजकोट. राजकोट सहित समग्र सौराष्ट्र-कच्छ में मार्केट यार्डों में दो दिनों से चल रही हड़ताल बुधवार को समेट ली। इसके चलते सुबह से ही यार्डों में नीलामी सहित का कार्य शुरू हो गया। अब किसानों को चेक से भुगतान दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार हड़ताल समाप्त होने के कारण बुधवार सुबह से ही यार्डों में किसानों की भीड़ देखने को मिली और सभी अनाजों की आवक शुरू हो गई। इसके साथ ही किसानों को बुधवार से चेक से भुगतान शुरू किया गया है।
सौराष्ट्र एपीएमसी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कमाणी ने बताया कि नकद लेनदेन पर दो प्रतिशत टीडीएस लागू करने के प्रावधान के कारण सभी किसानों को नकदी की बजाय चेक से भुगतान किया जाएगा। इस कारण कुछ किसानों में भी नाराजगी है।
दूसरी ओर,राजकोट. जेतपुर, गोंडल, धोराजी, उपलेटा, जामकंडोरणा, जसदण, वांकानेर, अमरेली, जूनागढ़, सुरेन्द्रनगर, वेरावल, जामनगर, भावनगर, पोरबंदर, केशोद सहित सौराष्ट्र कच्छ के मार्केट यार्ड शुरू हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो