अहमदाबाद

मरोली – दांडी दरिया किनारे बनेगी आठ सौ मीटर की सुरक्षा दीवार

मंत्री रमण पाटकर ने किया भूमिपूजन, ज्वार आने पर समुद्र का पानी गांव में नहीं घुसेगा और तटीय विस्तार के लोगों की समस्या का समाधान होगा
 

अहमदाबादNov 30, 2020 / 08:20 pm

Gyan Prakash Sharma

मरोली – दांडी दरिया किनारे बनेगी आठ सौ मीटर की सुरक्षा दीवार

वापी. उमरगाम तहसील के मरोली दरिया किनारे 3.55 करोड़ की लागत से सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। सोमवार को वन एवं आदिजाति विकास राज्यमंत्री रमण पाटकर ने दीवार का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार बनने से ज्वार आने पर समुद्र का पानी गांव में नहीं घुसेगा और तटीय विस्तार के लोगों की समस्या का समाधान होगा।
पाटकर ने इस दौरान मौजूद ठेकेदार को इस काम गुणवत्ता मानक के अनुरुप समय पर पूरा करने की ताकीद भी की।
उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले विकास काम की जानकारी रखें। इस दौरान मंत्री ने गांव के रास्तों पर पेवर ब्लॉक लगाने समेत अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कोरोना से बचने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन की सलाह भी दी। दमण गंगा नहर विभाग के उप कार्यकारी इंजीनियर पीसी पटेल ने बताया कि इस प्रोटेक्शन वाल के बनने से दरिया किनारे करीब 150 घरों की आबादी तथा 12 हेक्टेयर जमीन के दरियाई क्षरण को रोका जाएगा। भूमिपूजन अवसर पर मरोली सरपंच लताबेन, उमरगाम तहसील के अग्रणी रामदार वरठा, प्रकाश पटेल समेत कई लोग मौजूद थे।

Home / Ahmedabad / मरोली – दांडी दरिया किनारे बनेगी आठ सौ मीटर की सुरक्षा दीवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.