scriptजैन तेरापंथ धर्मसंघ का 154 वां मर्यादा महोत्सव | maryada mahotsav orgainesed of terapanth dharmsangh | Patrika News

जैन तेरापंथ धर्मसंघ का 154 वां मर्यादा महोत्सव

locationअहमदाबादPublished: Jan 24, 2018 11:06:47 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

शाहीबाग क्षेत्र स्थित घासीराम चौधरी भवन में आयोजित

maryada mahotsav
अहमदाबाद. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की अहमदाबाद इकाई की ओर से 154 वें मर्यादा महोत्सव का कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्तिनी शिष्या साध्वी चंदनबाला, साध्वी लावण्यश्रीजी, साध्वी कनकरेखा व साध्वियों के सान्निध्य में शाहीबाग क्षेत्र स्थित घासीराम चौधरी भवन में आयोजित किया गया।
साध्वी लावण्यश्रीजी व साध्वी कनकरेखा ने बताया कि मर्यादा महोत्सव सेवा, श्रद्धा व समर्पण का त्रिवेणी महोत्सव है। साध्वी चंदनबाला ने मर्यादा का महत्व बताते हुए हाजरी का वाचन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मर्यादा घोष के साथ और मंगलाचरण मर्यादा गीत से की गर्ई। तेरापंथ धर्मसंघ की विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।
तेरापंथ कन्या मंडल की ओर से मर्यादा निष्ठा पर लघुनाटिका भीक्षु का सम्यक चश्मा प्रस्तुत की गई। तेरापंथ महिला मंडल की ओर से मर्यादा महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम, श्रद्धा सेवा का सम्मान, चाकरी-चातुर्मास की घोषणा आदि बिन्दुओं पर चिन्टू-मिन्टू-पिन्टू के कार्टून के दृश्यों के जरिये जानकारी दी।
साध्वियों ने आचार्य के दर्शन करने पर साधु-संतों की ओर से पन्ना-पोथी आदि सौंपने, वंदन करने, भेंट और आचार्य की ओर से आर्शीवाद, वात्सल्य, बक्षीष प्रदान करने के अविष्मरणीय पल का साक्षी बनने वाले समाज का एक रूपक के माध्यम से श्रावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सभा के सुरेश बागरेचा के अनुसार साध्वी वर्धमानश्री, साघ्वी राजश्रीजी ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वियों ने सामूहिक गीतिका का संगान किया। सुरेन्द्र लुणिया ने संचालन अरूण बैद ने आभार व्यक्त किया। संघ गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रेक्षाध्यान से मधुमेह नियंत्रण सीखा
अहमदाबाद. प्रेक्षाध्यान ऐकेडमी की ओर से गांधीनगर जिले में कोबा स्थित प्रेक्षा विश्व भारती में मधुमेह नियंत्रण प्रेक्षाध्यान द्वारा विषयक दो दिवसीय आवासीय शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ।
महाप्रज्ञ नेचुरोपैथी एंड योगा इंस्टीट्यूट की डॉ. श्रेया त्रिपाठी ने मधुमेह पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के जरिये विस्तार से विवेचन किया और आवश्यक आहार व जीवन चर्या में नियंत्रण की जानकारी दी।
प्रेक्षा प्रशिक्षिका नीलम दक ने मधुमेह का उपचार व प्रथम चरण में आसन एवं प्राणायाम, द्वितीय चरण में प्रेक्षाध्यान, अनुप्रेक्षा व मंत्र प्रयोग, तृतीय चरण में आचार्य महाप्रज्ञ की वीडियो सीडी, आत्मचिन्तन, जिज्ञासा समाधान व योगनिद्रा करवाई। पवन अग्रवाल के निर्देशन में नीलम दक ने शिविर का संचालन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो