scriptनियमों के उल्लंघन पर एक ही दिन में 1303 पर 6.50 लाख का जुर्माना | Mask, AMC, Ahmedabad, Corona, | Patrika News

नियमों के उल्लंघन पर एक ही दिन में 1303 पर 6.50 लाख का जुर्माना

locationअहमदाबादPublished: Aug 05, 2020 09:48:57 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कोरोना नियंत्रण के लिए…

नियमों के उल्लंघन पर एक ही दिन में 1303 पर 6.50 लाख का जुर्माना

नियमों के उल्लंघन पर एक ही दिन में 1303 पर 6.50 लाख का जुर्माना

अहमदाबाद. कोरोना बीमारी के नियंत्रण में करने के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बुधवार को एक ही दिन में 1303 लोगों से 6.51 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि सात इकाइयों को सील भी किया गया है।
अहमदाबाद महानगरपालिका की 141 टीमों के माध्यम से शहरभर में बुधवार को की गई गई कार्रवाई में सभी जोनों में जांच की गई। उस दौरान मास्क नहीं लगाने, सार्वजनिक जगहों पर थूकने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करने जैसे नियमों का उल्लंंघन करते पाए गए 1303 लोगों से छह लाख 51 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सबसे अधिक 334 लोग उत्तर जोन में अधिसूचनाओं के उल्लंघन करते पाए गए। इनके पास से जुर्माने के एवज में 1.67 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा पश्चिम जोन में 207 से एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना लिया गया। जबकि दक्षिण जोन में 190 से 95000, पूर्व जोन में 174 से 87000, दक्षिण पश्चिम जोन में 150 से 75000, उत्तर पश्चिम जोन में 132 से 66000, मध्यजोन में 116 से 58000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जबकि मॉल और शो रूम समेत सात इकाइयों को सील भी किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो