व्यर्थ में पानी बहने की शिकायत पर नाले में उतरे महापौर
पाइप में रिसाव देखा
अहमदाबाद
Published: February 20, 2022 11:07:30 pm
वडोदरा. शहर में वाघोडिया रोड पर उमा चार रास्ते के समीप नाले में पानी की पाइप लाइन में रिसाव होने से पानी व्यर्थ बहने की शिकायत पर महापौर केयूर रोकडिय़ा व मनपा में स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. हितेंद्र पटेल ने नाले में उतरकर रिसाव देखा।
कुछ दिन पहले क्षेत्रीय पार्षद आशीष जोशी ने शहर में वाघोडिया रोड पर उमा चार रास्ते के समीप नाले में उतरकर रिसाव ढूंढने के बाद संबंधित अधिकारियों से मरम्मत की मांग की थी। उसके बाद महापौर केयूर रोकडिय़ा व मनपा में स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. हितेंद्र पटेल शहर में वाघोडिया रोड पर उमा चार रास्ते के समीप मौके पर पहुंचे। महापौर केयूर रोकडिय़ा व मनपा में स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. हितेंद्र पटेल ने नाले में उतरकर रिसाव देखा। उस दौरान मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल भी मौजूद थीं।
गौरतलब है कि बरसात के दौरान जमा हुए कचरे की सफाई के लिए स्लैब तोडक़र वडोदरा मनपा की ओर से सफाई की गई। उसके बाद क्षेत्रीय नागरिकों को पर्याप्त दबाव से पानी नहीं मिलने पर पार्षद आशीष जोशी को शिकायत की गई। उन्होंने संबंधित विभाग को सूचित किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस कारण उन्होंने शहर में वाघोडिया रोड पर उमा चार रास्ते के समीप पहुंचकर नाले में उतरकर जांच की। स्लैब टूटा मिलने पर पार्षद आशीष जोशी 50 फीट गहरे नाले में उतरे। उन्होंने पानी की मुख्य पाइप लाइन में रिसाव ढूंढ लिया। उन्होंने इस संबंध में पार्षद आशीष जोशी ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर पाइप लाइन की मरम्मत की मांग की थी।

व्यर्थ में पानी बहने की शिकायत पर नाले में उतरे महापौर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
