महापौर ने बताई कुदरती घटना
कोविड अस्पताल में लगी आग को

राजकोट. शहर के उदय शिवानंद कोविड अस्पताल में लगी आग को महापौर बीनाबेन आचार्य ने कुदरती घटना बताया है।
राजकोट महानगर पालिका (आरएमसी) की महापौर बीनाबेन आचार्य ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में आग के कारण पांच मरीजों की मौत को कुदरती घटना बताया। उन्होंने कहा कि एक कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमण में आग की घटना वास्तव में कुदरती घटना कही जा सकती है। हालांकि इस बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया जा रहा है।
महापौर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि बड़ी जनहानि होने से अटक गई। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह थी कि कि अस्पताल की ओर से आग बुझाने संबंधी एनओसी ली गई थी, आग बुझाने के सभी सिस्टम भी अस्पताल में उपलब्ध थे।
आकस्मिक दुर्घटना : वशराम
राजकोट. दूसरी ओर आरएमसी में विपक्ष के नेता वशराम सागठिया ने अस्पताल में आग के कारण ५ मरीजों की मौत को आकस्मिक दुर्घटना बताया है। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने महापौर बीनाबेन आचार्य के बयान को गैरजिम्मेदाराना भी बताया। उन्होंने कहा कि आग के कारण ५ मरीजों की मौत कुदरती घटना नहीं, बल्कि आकस्मिक घटना और आकस्मिक दुर्घटना कही जा सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज