scriptAhmedabad hindi news : मेगा मेडिकल कैम्प को मिला वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान | Mega Medical Camp got a place in the world book of records | Patrika News

Ahmedabad hindi news : मेगा मेडिकल कैम्प को मिला वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान

locationअहमदाबादPublished: Sep 15, 2019 10:51:11 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

भावनगर की भूमि पर रचा इतिहास, १७ हजार ५९५ मरीजों ने लिया शिविर का लाभ, Ahmedabad hindi news, Bhavnagar news

Ahmedabad hindi news : मेगा मेडिकल कैम्प को मिला वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान

Ahmedabad hindi news : मेगा मेडिकल कैम्प को मिला वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान

भावनगर. भावनगर की भूमि पर रविवार को इतिहास रचा गया। यहां आयोजित मेगा मेडिकल कैम्प का १७ हजार ५९५ मरीजों ने लाभ लिया है, जिससे इस कैम्प को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है।

मावतर संस्था के प्रेरणास्त्रोत दिवंगत विजयभाई दवे की प्रथम पुण्यतिथि पर मावतर संस्था भावनगर, गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं भावनगर महानगर पालिका (मनपा) के तत्वावधान में निशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प आयोजित किया। शिविर में उपस्थित उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, विधायक व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतुभाई वाघाणी आदि उपस्थित रहे और दिवंगत दवे को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर में २२ हजार लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से १७ हजार ५९५ लोगों ने शिविर का लाभ लिया, जिसके चलते इस शिविर को वल्र्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है।

इस मौके पर सांसद भारतीबेन शियाल, पालीताणा विधायक भीखाभाई बारैया, भावनगर के महापौर मनहरभाई मोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष वक्तुबेन मकवाणआ आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो