scriptअहमदाबाद से गांधीनगर तक जा सकेंगे मेट्रो ट्रेन से | metr train, Gandhinagar, PM narendra modi, video conferencing | Patrika News

अहमदाबाद से गांधीनगर तक जा सकेंगे मेट्रो ट्रेन से

locationअहमदाबादPublished: Jan 17, 2021 10:16:52 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

metr train, Gandhinagar, PM narendra modi, video conferencing: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट-2

अहमदाबाद से गांधीनगर तक जा सकेंगे मेट्रो ट्रेन से

अहमदाबाद से गांधीनगर तक जा सकेंगे मेट्रो ट्रेन से

गांधीनगर. अहमदाबाद से गांधीनगर भी मेट्रो ट्रेन (metro train) से लोग सफर कर सकेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendra modi) नई दिल्ली से सोमवार को अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Ahmedabad metro rail project) चरण-2 के कार्य का प्रारंभ और सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का विडियो कांफ्रेसिंग से शिलान्यास करेंगे। वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री (central home minister) अमित शाह, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. हरदीपसिंह पुरी वच्र्युअल (virtual ) जुडें़ेगे। गांधीनगर में महात्मा मंदिर सेक्टर-13 में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, नितिन पटेल मौजूद रहेंगे।
अगले वर्ष अगस्त तक दौड़ेगी 33.5 किलोमीटर में मेट्रो

अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1 का ही विस्तार है, जो अहमदाबाद से गांधीनगर को जोड़ेगा। अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की लम्बाई 40.03 किलोमीटर की है,जिसमें 6.5 किलोमीटर मेट्रो ट्रेन वर्ष 2019, मार्च में प्रारंभ हो गई। शेष 33.5 किलोमीटर अगले वर्ष अगस्त तक प्रारंभ हो जाएगा।
प्रोजेक्ट-2 पर खर्च होंगे 5384 करोड़

अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक 22.83 किलोमीटर का होगा, जिसमें 20 एलिवेटेड बनेंगे। वहीं जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक 5.3 किलोमीटर होगा, जिसमें दो एलिवेटेड बनेंगे। यह प्रोजेक्ट 28 किलोमीटर का होगा। आगामी समय में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी मेट्रो ट्रेन को जोड़ा जाएगा।
वस्राल से एपरेल पार्क तक दौड़ रही है मेट्रो

मौजूदा समय में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का पहला चरण अहमदाबाद में चल रहा है। फिलहाल वस्राल से एपरेल पार्क तक छह किलोमीटर में मेट्रो ट्रेन भी दौड़ाई जा रही है। वहीं अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट-2 के लिए मृदा परीक्षण (सोइल टेस्टिंग) हो चुका है। यह प्रोजेक्ट मार्च -2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में होगा, जिसमें पहले चरण में अहमदाबाद से गांधीनगर में महात्मा मंदिर तक और दूसरे चरण में गिफ्ट सिटी तक मेट्रो दौड़ाई जाएगी। मेट्रो ट्रेन के लिए एलीवेटेड कोरिडोर बनेगा, जिसमें मोटेरा से कोटेश्वर रोड, विश्वकर्मा कॉलेज, तपोवन सर्कल, नर्मदा नहर, कोबा सर्कल, जूना कोबा और कोबा गांव स्टेशन बनेंगे। जीएनएलयू पर इन्टरचेंज होगा, जहां से पीडीपीयू और गिफ्ट सिटी स्टेशन बनेंगे। इसके अलावा 6.4 किलोमीटर में एलीवेटेड कोरिडोर होगा, जिसमें पांच स्टेशन रायसण, रांदेसण, धोलाकुआं सर्कल, इन्फोसिटी, सेक्टर-1 होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो