scriptसाबरमती नदी पर बनेगा मेट्रो का पुल | Metro bridge to be construct at sabarmati river | Patrika News

साबरमती नदी पर बनेगा मेट्रो का पुल

locationअहमदाबादPublished: Jun 03, 2019 10:04:19 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

शाहपुर के बाद मेट्रो दौड़ेगी ब्रिज से

sabarmati river

साबरमती नदी पर बनेगा मेट्रो का पुल

अहमदाबाद. अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का पहला चरण पूर्वी-पश्चिमी कोरिडोर और उत्तरी-दक्षिणी कोरिडोर में बन रहा है। जहां उत्तरी-दक्षिणी कोरिडोर पूर्णत: एलिवेटेड कोरिडोर बन रहा है, जो करीब 19 किलोमीटर का होगा। वहीं पूर्वी-पश्चिमी 21.16 किलोमीटर होगा, जिसमें 6.53 किलोमीटर अंडरग्राउंड कोरिडोर बन रहा है। अंडरग्राउंड कोरिडोर खोखरा एपरेल पार्क से शुरू होगा, जहां शाहपुर तक मेट्रो ट्रेन अंडरग्राउंड में दौड़ेगी। बाद में एलिवेटेड कोरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए साबरमती नदी पर मेट्रो ट्रेन का ब्रिज बनेगा। यहां सात पिलर होंगे, जिसमें छह पिलर नदी में और एक पिलर नदी के किनारे बनेगा। फिलहाल यहां पर मिट्टी बिछाने की प्रक्रिया चल रही है। मिट्टी बिछाने के बाद यहां पर पिलर बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। एपरेल पार्क से शाहपुर तक मेट्रो ट्रेन टनल में दौड़ेगी। मौजूदा समय में शाहपुर में शंकरभुवन के निकट मेट्रो पिलर भी बनाए जा रहे हैं। शाहपुर के बीच रैम्प के जरिए ट्रेन ब्रिज से होते हुए एलिवेटेड कोरिडोर पर दौड़ेगी, जिसका अगला स्टेशन पुरानी गुजरात हाईकोर्ट होगा।
पुरानी गुजरात हाईकोर्ट से मेट्रो ट्रेन में हो सकेगी अदला- बदली
पुरानी गुजरात हाईकोर्ट स्टेशन मेट्रो ट्रेन के उत्तरी-दक्षिणी कोरिडोर और पूर्वी-पश्चिमी कोरिडोर का जंक्शन होगा। यहां से जो यात्री वाडज, साबरमती जाना चाहेंगे वे मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे। इसके अलावा पालडी, वेजलपुर की ओर जाने वाली यात्री भी मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे। वहीं उत्तरी-दक्षिणी कोरिडोर पर जो यात्री साबरमती, मोटेरा या फिर पालडी, एपीएमसी-वासणा की ओर आने वाले हैं वे भी कालूपुर, शाहपुर, घी कांटा के लिए मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे। वहीं जो लोग गुजरात कॉलेज, विजय चाररास्ता या फिर थलतेज जाना चाहते हैं वे भी मेट्रो ट्रेन बदल सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो