अहमदाबाद

अहमदाबाद में अगले वर्ष अगस्त तक दौडऩे लगेगी मेट्रो ट्रेन

metro train, august, next year, corridor, vidhan sabha, election: मोटेरा से एपीएमसी वाडज और वस्राल से थलतेज तक हैं कोरिडोर, अगले वर्ष गुजरात में होना है विधानसभा चुनाव

अहमदाबादOct 27, 2021 / 08:44 pm

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद में अगले वर्ष अगस्त तक दौडऩे लगेगी मेट्रो ट्रेन

गांधीनगर. अहमदाबाद में मौजूदा समय में वस्राल से एपरेल पार्क तक साढ़े छह किलोमीटर में मेट्रो चलाई जा रही हैं, लेकिन अगले वर्ष अगस्त तक उत्तर-दक्षिण कोरिडोर मोटेरा से एपीएमसी-वाडज तक और पूर्वी-पश्चिमी कोरिडोर वस्राल से थलतेज तक हर हाल में मेट्रो ट्रेन दौड़ाई जानी है। इसके चलते अब अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने के लिए पुरजोर से कार्य चल रहा है। अगले वर्ष गुजरात विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में गुजरात सरकार चाहती है अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से चलाई जाए। वहीं पूर्वी-पश्चिमी और उत्तर-दक्षिणी कोरिडोर पर भी काफी हद तक कार्य पूर्ण हो चुकेे हैं। कहीं-कहीं स्टेशन बनाए जा रहे हैं और कहीं ट्रेक बिछाने का कार्य चल रहा है। करीब 80 से 85 फीसदी तक मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद वासियों के लिए लाइफलाइन बनेगी। शहर में यातायात की काफी हद तक समस्या सुलझेगी।
अंडरग्राउण्ड में 6.5 किलोमीटर तक दौड़ेगी मेट्रो

खोखरा में एपरेल पार्क से लेकर शाहपुर-साबरमती नदी के तट मेट्रो ट्रेन अंडरग्राउण्ड में दौड़ेगी। इसके लिए साढ़े छह किलोमीटर लंबी सुरंग बन चुकी है। अंडरग्राउण्ड में मेट्रो स्टेशन, ट्रैक, सिग्नलिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन समेत कार्य भी काफी हद तक पूर्ण हो चुका है। यह सुरंग करीब 18 मीटर गहरी जमीन में बिछाई गई है, इसका व्यास 5.8 मीटर है अहमदाबाद के काफी व्यस्त इलाके के नीचे से होकर गुजरेगी।
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1 में 40 किलोमीटर में से 6.5 किलोमीटर का मार्ग भूमिगत है। यह अहमदाबाद के पूर्वी इलाके खोखरा में एपरेल पार्क से शाहपुर-साबरमती नदी के किनारे तक है।
मेट्रो प्रोजेक्ट के हैं दो कोरिडोर

इस प्रोजेक्ट के पहले चरण की लंबाई 40 किलोमीटर है। इसमें साढ़े छह किलोमीटर अंडरग्राउंड है। शेष जमीन के उपर से दौड़ेेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद को चारों छोरों से दो कॉरिडोर व 32 स्टेशनों से जोड़ा जाएगा।
उत्तर-दक्षिण कोरिडोर की लंबाई करीब 19 किलोमीटर है जो वासणा एपीएमसी से मोटेरा स्टेडियम को जोड़ेगा। इसके बीच यह साबमरती, एईसी, साबरमती रेलवे स्टेशन, राणिप, वाडज, विजयनगर, उस्मानपुरा, पुराने हाईकोर्ट, गांधीग्राम, पालडी, श्रेयस, राजीवनगर व जीवराज स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस कोरिडोर में सभी 15 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।
पूर्व-पश्चिम कोरिडोर की लंबाई करीब 21 किलोमीटर होगी। इस रूट पर वस्त्राल गाम से थलतेज गाम तक 17 स्टेशन होंगे। फिलहाल यह वस्त्राल गाम, निरांत क्रॉस रोड, वस्त्राल, रबारी कॉलोनी, अमराईवाडी होते हुए एपेरेल पार्क तक कार्यरत है, लेकिन फिलहाल कोरोना के चलते यह बंद है। इस रूट पर अन्य स्टेशनों में कांकरिया ईस्ट, कालूपुर रेलवे स्टेशन, घी कांटा, शाहपुर, पुराना हाईकोर्ट, स्टेडियम, कॉमर्स छह रास्ता, गुजरात यूनिवर्सिटी, गुरुकुल रोड, दूरदर्शन केन्द्र शामिल हैं। इस कोरिडोर में साढ़े छह किलोमीटर में भूमिगत है जिनमें 4 अंडरग्राउंड स्टेशन है और शेष एलिवेटेड स्टेशन होंगे। ओल्ड हाईकोर्ट दोनों कॉरिडोर के लिए इंटरचेंज स्टेशन होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.