अहमदाबाद

मेट्रो ट्रेन के कोच आज पहुंचेंगे अहमदाबाद

उत्तरायण के बाद मेट्रो ट्रेन का होगा ट्रायल रन

अहमदाबादDec 29, 2018 / 10:00 pm

Pushpendra Rajput

मेट्रो ट्रेन के कोच आज पहुंचेंगे अहमदाबाद

अहमदाबाद. दक्षिण कोरिया से समुद्री मार्ग से मेट्रो ट्रेन के कोच शुक्रवार को मुन्द्रा बंदरगाह पहुंचे, जो रविवार को ट्रैलरों के जरिए कोच अहमदाबाद पहुंचेंगे। मेट्रो कोच और पुर्जों को खोखरा स्थित एपरेल पार्क में रखा जाएगा। उत्तरायण के बाद वस्राल से एपरैल पार्क तक छह किलोमीटर का मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन प्रारंभ हो सकता है।
मेट्रो लिंक एक्सप्रेस फोर गांधीनगर एंड अहमदाबाद (मेगा) के प्रबंध निदेशक आई.पी. गौतम के मुताबिक श्रविार शाम तक कोच अहमदाबाद आ जाएंगे। 15 जनवरी के बाद मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन प्रारंभ होगा। इससे पूर्व जापानी इंजीनियर एक से 10 जनवरी तक टेस्ट ट्रायल करेंगे। बाद में रिसर्च डिजाइन स्पेसिफिकेशन ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) उसकी सुरक्षा जांच करेंगी। बाद में मार्च से मेट्रो ट्रेन आमजन के लिए चलाई जाएगी।
इससे पूर्व सितम्बर के अंत में मेट्रो कोच लगाया जा चुका है, जिसे आमजन के देखने के लिए साबरमती रिवरफ्रंट पर रखा गया है। यह प्रोजेक्ट 10 हजार 700 करोड़ रुपए होगा, जिसमें छह हजार करोड़ का ऋण लिया गया है। सरसपुर से शाहपुर तक मेट्रो के अंडरग्राउंड टनल का कार्य चल रहा है। प्रथम चरण का प्रोजेक्ट 40 किलोमीटर का है, जिसमें 33.5 किलोमीटर एलीवेटेड और 6.50 किलोमीटर अंडरग्राउंड है। इस मार्ग में 32 स्टेशन होंगे। आगामी समय में कालूपुर रेलवे स्टेशन का मल्टीपर्पज के तौर पर उपयोग किया जाएगा, जहां थ्री लेयर (त्रिस्तरीय) परिवहन सुविधा उफलब्ध होगी। यहां से मेट्रो ट्रेन, रेलवे ट्रेन और बुलेट ट्रेन तीनों में एक ही जगह से सफर किया जा सकेगा।
इंजीनियरिंग ब्लॉक के चलते आज कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
राजकोट. राजकोट मंडल पर रविवार को दो इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाएंंगे। पहला ब्लॉक सुरेन्द्रनगर-राजकोट रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य के चलते सुबह 09.00 बजे से दोपहर २.00 बजे तक 5 घंटे का लिया जाएगा। दूसरा ब्लॉक अलियाबाड़ा-हापा के बीच समपार फाटक नंबर 184 पर गर्डर स्थापित करने के लिए शाम ४.40 से लेकर रात ८.40 बजे तक 4 घंटे का लिया जाएगा। राजकोट मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे के अनुसार इन दो इंजीनियरिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जिनमें ट्रेन संख्या 59504 ओखा-विरमगाम लोकल सुरेंद्रनगर-राजकोट खण्ड पर 40 मिनट विलम्बित रहेगी। ट्रेन संख्या 16338 एर्नाकुलम-ओखा एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर-राजकोट पर 20 मिनट लेट रहेगी। ट्रेन संख्या 59503 विरमगाम-ओखा लोकल सुरेंद्रनगर-अलियाबाड़ा पर करीब 1 घंटा विलंब से रहेगी। ट्रेन संख्या 59208 ओखा-भावनगर लोकल, ओखा से अपने निर्धारित समय दोपहर २.45 की जगह 2 घंटे देरी से यानि कि शाम २.45 बजे रवाना होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.