scriptवस्राल से एपरेल पार्क तक कल से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन | Metro train to be run from vastral to apparel park on 4 march | Patrika News

वस्राल से एपरेल पार्क तक कल से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

locationअहमदाबादPublished: Mar 02, 2019 10:41:20 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

 प्रधानमंत्री करेंगे प्रारंभ

metro train

वस्राल से एपरेल पार्क तक कल से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

अहमदाबाद. अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन दौडऩे का लंबे समय से लोगों को इंतजार है, लेकिन अब लोगों को मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार से वस्राल गांव से एपरेल पार्क तक मेट्रो ट्रेन दौडऩे लगेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो ट्रेन का प्रारंभ कराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो ट्रेन में एपरेल पार्क से वस्राल तक सफर कर सकते हैं। उधर, मेट्रो ट्रेन चलाने को लेकर प्रशासन भी पूरी तैयारियों में जुटा है। पिछले कई दिनों से एपरेल पार्क से वस्राल तक मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन हो रहा है। सभी तरीके की तकनीकी बारीकियों को भी बखूबी परखा गया है।
जमीन के भीतर 6.5 किलोमीटर में दौड़ेगी मेट्रो
मेट्रो ट्रेन करीब 6.5 किलोमीटर जमीन के भीतर दौड़ेगी। छह दिन पूर्व मेट्रो ट्रेन के लिए खोखरा में एपरेल पार्क से प्रारंभ टनल (कालूपुर मेट्रो स्टेशन) अहमदाबाद स्टेशन के सरसपुर की ओर तक पहुंच गई। मतलब कि एपरेल पार्क से अहमदाबाद स्टेशन तक टनल बिछाई जा चुकी है। वहीं कांकरिया से कालूपुर अंडरग्राउंड स्टेशन (अहमदाबाद स्टेशन) तक इस वर्ष के अंत तक मेट्रो दौड़ाए जाने संभावना है। वहीं सरसपुर से शाहपुर तक टनलिंग का कार्य अभी घी कांटा तक पहुंच गया है। इसमें पूर्वी-पश्चिमी कोरिडोर के कालूपुर, कांकरिया, घीकांटा और शाहपुर चार अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। अंडरग्राउंड स्टेशनों का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो