scriptMini truck overturns in Mahisagar district, 6 dead, 36 injured | महीसागर जिले में मिनी ट्रक पलटने से 6 बारातियों की मौत, 36 घायल | Patrika News

महीसागर जिले में मिनी ट्रक पलटने से 6 बारातियों की मौत, 36 घायल

locationअहमदाबादPublished: Feb 23, 2023 05:35:43 pm

Submitted by:

Pulakit Sharma

दाहोद. महीसागर जिले में बुधवार को मिनी ट्रक व जीप की टक्कर में 6 बारातियों की मौत हो गई। हादसे में 36 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

महीसागर जिले में मिनी ट्रक पलटने से 6 बारातियों की मौत, 36 घायल
महीसागर जिले में मिनी ट्रक पलटने से 6 बारातियों की मौत, 36 घायल
दाहोद. महीसागर जिले में बुधवार को मिनी ट्रक व जीप की टक्कर में 6 बारातियों की मौत हो गई। हादसे में 36 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महीसागर जिले की लुणावाड़ा तहसील के अरीठा गांव के समीप हादसा हुआ। बारातियों को लेकर जा रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने स्टीयङ्क्षरग से नियंत्रण खो दिया, इस कारण मिनी ट्रक पलटने से 6 बारातियों की मौत हो गई। हादसे में 36 लोग घायल हो गए। मृतकों में लुणावाड़ा तहसील के नरेश तराल, जयंतीभाई तराल, वाघा बारैया, अरङ्क्षवद बारैया, रमण तराल, नाना चोकियात सहित 6 बाराती शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकालकर गोधरा के अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल हुए कुछ लोगों को वडोदरा के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बारातियों की मौत और घायल होने की सूचना जब उनके गांव पहुंची तो लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। मृतकों के घरों में मातम पसर गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.