script

मदरसे से लापता हुआ बालक महाराष्ट्र से मिला, 11वें महीने में पिता से मिलन

locationअहमदाबादPublished: Jul 07, 2020 11:24:09 pm

Missing Child Found, Jamalpur, Ahmedabad, Gujarat, Maharastra, Ahmedabad police

मदरसे से लापता हुआ बालक महाराष्ट्र से मिला, 11वें महीने में पिता से मिलन

मदरसे से लापता हुआ बालक महाराष्ट्र से मिला, 11वें महीने में पिता से मिलन

अहमदाबाद. शाहआलम में नानी से मिलने जाने की बात कहकर सितंबर २०१९ में जमालपुर के एक मदरसे से लापता हुए 13 वर्षीय बालक को गायकवाड़ हवेली पुलिस ने महाराष्ट्र से खोज निकाला है।
फतेहवाड़ी में मोइन रेसिडेंसी में रहने वाले शाहबुद्दीन पाघरसी (४०) ने गायकवाड़ हवेली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आठ सितंबर २०१९ को उनका पुत्र सुजल (13) जमालपुर दरवाजा के पास स्थित एक मदरसे में पढऩे के लिए आया था। मदरसे से उसकी नानी को मिलने शाहआलम जाने का कहकर निकला था, लेकिन ना तो नानी के घर पहुंचा और ना ही अपने घर फतेहवाड़ी में पहुंचा। काफी तलाशने पर भी पता नहीं चला, जिस पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस सुजल की तलाश कर रही थी कि इस बीच उसकी मां को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा कि उनका पुत्र महाराष्ट्र में है। पुलिस को यह बात बताने पर पुलिस ने जिस नंबर से सुजल की मां को फोन आया उस पर संपर्क कर और उसका पता चलाकर सुजल को महाराष्ट्र के थाणे जिले के अंबरनाथ गांव से खोज निकाला। उसे लेकर पुलिस अहमदाबाद पहुंची और उसके पिता को सौंप दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो