जमीन विवाद के कारण था मानसिक दबाव : डीसीपी शहर पुलिस के उपायुक्त (डीसीपी) यशपाल जगाणिया के अनुसार महंत हरिहरानंद वडोदरा में कपुराई चौकड़ी से एक वाहन में बैठकर नासिक गए थे। उन्होंने राजनीतिक दबाव की जानकारी नहीं दी लेकिन जमीन विवाद के चलते मानसिक दबाव के कारण आश्रम छोडक़र जाने की बात कही है।
सेवकों के साथ जूनागढ़ रवाना शहर क्राइम ब्रांच के कार्यालय में पूछताछ के बाद महंत हरिहरानंद बापू अपने सेवकों के साथ जूनागढ़ रवाना हुए। जूनागढ़ स्थित भारती आश्रम के ट्रस्टी धर्मेंद्र प्रजापति ने मीडिया के समक्ष बताया कि हरिहरानंद को वे सीधे जूनागढ़ ले जा रहे हैं, महंत वहां भारती आश्रम में रहेंगे। उनकी तबीयत अच्छी है, जरूरत होने पर रास्ते में अस्पताल में उपचार करवाएंगे।
अहमदाबाद में करवाई थी चिकित्सकीय जांच नर्मदा जिले में गरुडेश्वर स्थित भारती आश्रम के निवासी परमेश्वर भारती ने वडोदरा के वाडी थाने में जानकारी दी थी कि आश्रम के गादीपति महामंडलेश्वर महंत हरिहरानंद भारती 30 अप्रेल को अहमदाबाद के एक चिकित्सक से मिलने गए थे। वहां चिकित्सकीय जांच के बाद वे केवडिया स्थित आश्रम के लिए रवाना हुए थे।
वडोदरा में कपुराई चौकड़ी के समीप रहने वाले एक सेवक राकेश डोडिया के मकान पर रात्रि भोज के लिए पहुंचे। शिष्य कालू भारती से मुलाकात करने की इच्छा जताने पर कार से ले गए राकेश ने उन्हें कपुराई चौकड़ी स्थित पुलिस चौकी के पीछे हनुमान दादा की देहरी के निकट कार से उतारा था। वहां से राकेश घर लौट गया।
बाद में केवडिया आश्रम पर नहीं पहुंचने पर कालू भारती को फोन करके पूछने पर जवाब मिला कि महंत उससे मिलने नहीं पहुंचे। राकेश से पूछने पर उसने कपुराई चौकड़ी के समीप कार से उतारने की बात कही। जूनागढ़ समेत अन्य आश्रमों में खोजबीन करने पर भी पता नहीं लगा था।
वडोदरा में कपुराई चौकड़ी के समीप रहने वाले एक सेवक राकेश डोडिया के मकान पर रात्रि भोज के लिए पहुंचे। शिष्य कालू भारती से मुलाकात करने की इच्छा जताने पर कार से ले गए राकेश ने उन्हें कपुराई चौकड़ी स्थित पुलिस चौकी के पीछे हनुमान दादा की देहरी के निकट कार से उतारा था। वहां से राकेश घर लौट गया।
बाद में केवडिया आश्रम पर नहीं पहुंचने पर कालू भारती को फोन करके पूछने पर जवाब मिला कि महंत उससे मिलने नहीं पहुंचे। राकेश से पूछने पर उसने कपुराई चौकड़ी के समीप कार से उतारने की बात कही। जूनागढ़ समेत अन्य आश्रमों में खोजबीन करने पर भी पता नहीं लगा था।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल इस बीच, सोशल मीडिया पर महंत हरिहरानंद का एक वीडियो वायरल हुआ, उसमें उन्होंने अहमदाबाद के सरखेज क्षेत्र स्थित भारती आश्रम का विवाद चलने की बात कही। उनके अनुसार गुरु भारती बापू के निधन के बाद से विवाद चल रहा है, उनसे आश्रम की मांग की जा रही है, उनके नाम पर वसीयत है लेकिन उनके विरुद्ध नकली वसीयत भी बनाई गई है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है। परेशान होकर उन्होंने आश्रम छोडक़र निकलने का निर्णय किया।