scriptGSEB बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में भूल बर्दाश्त नहीं: शिक्षामंत्री | Mistake in Evaluation of board exam answer sheet not acceptable | Patrika News

GSEB बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में भूल बर्दाश्त नहीं: शिक्षामंत्री

locationअहमदाबादPublished: Aug 21, 2019 10:06:01 pm

गांधीनगर में ऐसे 150 शिक्षकों की शिक्षामंत्री ने ली क्लास, बोर्ड अध्यक्ष, शिक्षा सचिव रहे उपस्थित
 

GSEB बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में भूल बर्दाश्त नहीं: शिक्षामंत्री

GSEB बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में भूल बर्दाश्त नहीं: शिक्षामंत्री

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से इस वर्ष मार्च में ली गई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों की ओर से की जाने वाली भूल भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने बुधवार को गांधीनगर में आयोजित भूल करने वाले शिक्षकों की बैठक में यह बात कही।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि किसी भी विद्यार्थी के लिए दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उसके करियर के लिए महत्वपूर्ण होती है। ये परीक्षाएं उसके जीवन का निर्माण करने वाली होती हैं। ऐसे में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक की एक भूल उसके भविष्य को प्रभावित कर सकती है। इसका खामियाजा विद्यार्थी को चुकाना पड़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि शिक्षक बिना किसी भूल के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करें। बैठक में जीएसईबी अध्यक्ष ए.जे.शाह और प्राथमिक शिक्षा सचिव विनोद राव उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो