Election commission: मोबाइल एप पर दिव्यांग करा सकेंगे मतदाता रजिस्ट्रेशन
अहमदाबादPublished: Nov 09, 2022 10:38:09 pm
चुनाव आयोग ने तैयार की पीडबल्यूडी मोबाइल एप: mobile app, divyang, voters, registration, election commission


Election commission: मोबाइल एप पर दिव्यांग करा सकेंगे मतदाता रजिस्ट्रेशन
गांधीनगर. गुजरात में दिव्यांग मतदाताओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चुनाव आयोग ने पीडबल्यूडी मोबाइल एप तैयार की है। इस एप में दिव्यांग मतदाता के तौर पर पंजीकरण, नाम ट्रांसफर, नाम सुधार या कमी, व्हील चेयर और मतदान केन्द्र का पता लगाने के लिए उपयोग किया जा सकेगा।