Ahmedabad: मोबाइल की लत छुड़ाने कोरोना काल के पहले की तुलना में तिगुने बच्चे आ रहे सामने:डॉ अजय चौहाण
अहमदाबादPublished: Jul 14, 2023 10:32:36 pm
मनोचिकित्सकों की शरण


Ahmedabad: मोबाइल की लत छुड़ाने कोरोना काल के पहले की तुलना में तिगुने बच्चे आ रहे सामने:डॉ अजय चौहाण
अहमदाबाद. कोरोना का असर भले ही अब नहींवत है, लेकिन पूर्व में हुए नुकसान का असर अब भी जारी है। कोरोना की लहर और खास कर लॉकडाउन के समय बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लत अनेक बच्चों के लिए अब मुश्किल हो रही है। इन लत को छुड़ाने के लिए अभिभावकों को मनोचिकित्सकों की शरण में जाना पड़ रहा है। ऐसे बच्चों की संख्या कोरोना काल के पहले की तुलना में लगभग तीन गुना हो गई है।