scriptचौकसी परखने को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल | mockdrill, ahmedabad railway station, GRP, RPF personel, bomb squad | Patrika News

चौकसी परखने को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल

locationअहमदाबादPublished: Jun 30, 2021 09:57:14 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

mockdrill, ahmedabad railway station, GRP, RPF personel, bomb squad: आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने की मशक्कत

चौकसी परखने को रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल

चौकसी परखने को रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल

गांधीनगर. जम्मू में हुई घटना और रथयात्रा के मद्देनजर बुधवार कोअहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर चौकसी परखने के लिए मॉकड्रिल की है। इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीए) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पचास से जवान शामिल थे। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद के निर्देश पर अहमदाबाद मंडल के निरीक्षक एस.एस. यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरपीएफ और जीआरपी ने राहत की सांस ली।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर एक लावारिस बैग होने की सुरक्षा बल को जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही आरपीएफ के निरीक्षक यादव बम निरोधक दस्ते और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बाद में आरपीएफ और जीआरपी ने राहत की सांस ली।
आरपीएफ निरीक्षक यादव के अनुसार रथयात्रा और जम्मू की घटना के मद्देनजर सतर्कता परखने के लिए मॉकड्रिल की गई, जिसमें आरपीएफ और जीआरपी के 50 से ज्यादा जवान शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो