scriptसरदार पटेल को जाति के रंग से नहीं रंगा जा सकता: पीएम | Modi bring Sardar patel on Leuva Patidar function | Patrika News

सरदार पटेल को जाति के रंग से नहीं रंगा जा सकता: पीएम

locationअहमदाबादPublished: Mar 05, 2019 10:54:13 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-निकट भविष्य में कोई भी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति -स्टैचू ऑफ यूनिटी -का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगा
 

Modi, Sardar patel

सरदार पटेल को जाति के रंग से नहीं रंगा जा सकता: पीएम

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को किसी भी जाति के रंग से नहीं रंग आ जा सकता।

मंगलवार को गांधीनगर के पास अडालज में नवनिर्मित अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने गुजरात के लेउवा पाटीदार समुदाय को रिझाने की कोशिश करते हुए सरदार पटेल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में दुनिया की सबसे बड़ी ऊंची स्मारक स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि निकट भविष्य में कोई भी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ।
अमूल डेयरी की शुरुआत लेउवा पाटीदारों ने की

उन्होंने पाटीदारों को रिझाने के लिए अमूल डेयरी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अमूल डेयरी की शुरुआत लेउवा पाटीदार की टोली ने की थी। इससे आज गुजरात के सभी पशुपालकों को लाभ मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो